सेंट्रल जेल में बंदी की हत्या: मृतक हत्यारे के साथ बैरक में बंद था

सबसे बड़ा सवाल- बैरक में ईंट कहां से आई ? इसकी जांच जारी।
बीकानेर , 16 नवम्बर।
हत्या के मामले में सजा काट रहे कैदी ने बैरक में सो रहे एक बंदी पर रात 2.30 बजे ईंट से हमला कर दिया। कैदी चीखा तो बैरक के पास ड्यूटी दे रहे संतरी ने जेल प्रबंधन को इसकी सूचना दी। घटना के बाद बीकानेर की सेंट्रल जेल में हड़कंप मच गया। घायल कैदी को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची बीछवाल पुलिस ने हत्यारे को हिरासत में लिया। मामला बीकानेर की सेंट्रल जेल का 14 नवंबर का है।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

नुकीली चीज या पत्थर रखना है बैन
जेल अधीक्षक अनन्तेश्वर ने बताया- सेंट्रल जेल में मोहम्मद साजिद (22) और बुद्ध राम (40) एक ही बैरक में बंद थे। इस दौरान बुद्ध राम ने बैरक में ही सो रहे मोहम्मद साजिद पर ईंट से हमला कर दिया। दर्जनों बार ईंट सिर पर मारने से वह गंभीर घायल हो गया। बंदी के चीखने पर घटना की सूचना जेल प्रबंधन को बैरक के पास तैनात संतरी ने दी। सूचना मिलते ही जेल प्रबंधन ने घायल साजिद को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

mmtc
pop ronak

सेंट्रल जेल में बंदी की ईंट मारकर हत्या मृतक हत्यारे के साथ बैरक में बंद था

इनके बीच पहले से कोई विवाद नहीं था। इससे पहले अगर कोई विवाद होता तो उन्हें एक बैरक में नहीं रखा जाता। बीती रात कोई विवाद होने की संभावना है। आमतौर पर बैरक के अंदर और बाहर कोई नुकीली चीज या पत्थर रखना बैन है। जेल प्रबंधन भी ऐसी अवैध चीजों पर पूरी नजर रखता है। यह जांच का विषय है कि उसके पास ईंट कहां से आई। वहीं बीछवाल थानाधिकारी महेंद्र दत्त शर्मा ने बताया कि मामले को लेकर जांच की जा रही है। हत्यारोपी बुद्ध राम से पूछताछ कर रहे हैं।

बुद्धराम पहले भी कर चुका है हत्या

जेल अधीक्षक अनन्तेश्वर ने मीडिया को बताया कि हत्या करने वाला बुद्ध राम पहले भी एक हत्या के मामले में 2009 से बीकानेर की सेंट्रल जेल में सजा काट रहा है। उसे ओपन जेल में रखा गया था। वहां से वह फरार हो गया। उसे फिर से गिरफ्तार किया गया था।

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS

उन्होंने कहा कि दोनों ही हनुमानगढ़ के रहने वाले हैं। इनमें मोहम्मद साजिद 13 अगस्त 2023 को बीकानेर जेल में लाया गया था। इससे पहले वो नोखा की जेल में था, लेकिन बीमारी के कारण उसे बीकानेर ट्रांसफर कर दिया गया। वो मारपीट के एक मामले में जेल में बंद था। साजिद हनुमानगढ़ के पल्लू तहसील के शेखचिलिया गांव के वार्ड 41 का रहने वाला था।

bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *