9 दिसम्बर को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
बीकानेर , 8 दिसम्बर। सुगनी देवी जेसराज बैद अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर द्वारा 9 दिसंबर 2023, शनिवार को जेसराज बैद परमार्थिक भवन ट्रस्ट कुम्हारो की मोड, नई लाइन, गंगाशहर में निशुल्क एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जिसमें राजस्थान के सुविख्यात स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. ज्योत्सना ओझा व उनकी सहयोगी डॉ. पदमा चौधरी, वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. चंपालाल सोनी एवं नवजात एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. हिमांशु गुप्ता अपनी परामर्श व सेवाएं प्रदान करेंगे।
शिविर में डॉ. ज्योत्सना ओझा व डॉ. पदमा चौधरी महिलाओं से संबंधित प्रसव, अनियमित माहवारी, पी.ओ.सी, एनीमिया, पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम, बच्चेदानी में गांठ के संबंध में परामर्श प्रदान करेंगे। डाॅ. चंपालाल सोनी वायरल फीवर, डेंगू, मलेरिया ,पेट दर्द, उल्टी दस्त, मधुमेह, बी.पी., थाॅयराइड आदि रोगों के संबंध में परामर्श प्रदान करेंगे।
शिविर मे डॉ. हिमांशु गुप्ता नवजात एवं बच्चों में होने वाली बीमारियों, बुखार, एलर्जी, भूख न लगना, कमजोरी, खून की कमी व निमोनिया के संबंध में परामर्श प्रदान करेंगे।
संस्था के मुख्य प्रबंधक मनीष कुमार बोथरा ने बताया, कि शिविर का आयोजन 10:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक किया जाएगा। संस्था प्रधान बोथरा ने बताया, कि शिविर में निशुल्क बी.पी. शुगर व हीमोग्लोबिन की जांच की जाएगी। शिविर में निशुल्क दवा भी वितरित की जाएगी।