ख्वाजा पीर महबूब बख्श चिश्ती सुलेमानी फारूकी (रह.) का 5 दिवसीय उर्स मुबारक प्रारंभ – झंडे की रस्म में उमड़े जायरीन
बीकानेर 12 दिसम्बर । ख्वाजा पीर महबूब बख्श चिश्ती सुलेमानी फारूकी (रह.) का 5 दिवसीय उर्स मुबारक मंगलवार की शाम मोहल्ला चूनगरान में झंडे की रस्म के साथ प्रारंभ हुआ ।
सज्जादानशीन पीर गुलाम अल्लाह बख्श चिश्ती के सान्निध्य मे दाऊजी मन्दिर के समीप पीर साहब के आशियाने से झंडे का जुलूस निकला, जो दाऊजी रोड, मोहल्ला चूनगरान होते हुए मस्जिद पहुंचा जहां दरगाह में झंडा चढ़ाकर उर्स का आगाज किया । झंडे की रस्म में मस्जिद के इमाम पीर मौहम्मद साबिर चिश्ती, पीर हफीजुर्रहमान चिश्ती, सैय्यद शोएब हुसैन चिश्ती शामिल थे । उर्स का झंडा रज्जाक चौधरी की ओर से चढ़ाया गया । इस अवसर पर लंगर, दुरुद शरीफ का आयोजन किया गया ।
बुधवार की शाम चादर का जुलूस होगा । बुधवार और गुरुवार की रात महफीले कव्वाली में जालंधर के रजब शरीफ शकील साबरी कव्वाल पार्टी रूहानी कलाम पेश करेंगे । शुक्रवार को आल इण्डिया तरही मुशायरा तथा बड़ी देग के कार्यक्रम होंगे । शनिवार को कुल की रस्म के साथ उर्म मुबारक संपन्न होंगे । इस अवसर पर लंगर, रात्रि में मौलाना नसीरुद्दीन साहब की तकरीर होगी ।