मंगलवार,19 दिसम्बर देश दुनिया के 41 खास समाचार

khamat khamana

हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष सप्तमी
=============================
1 मोदी ने ब्रांड-बनारस की नींव पर दी 2024 की गारंटी,उत्तर प्रदेश से आगाज, देश भर में गूंजेगी आवाज।
2 देश के संसदीय इतिहास की सबसे बड़ी कार्रवाई, पहली बार दोनों सदनों के 92 सांसद निलंबित, विपक्ष ने कहा लोकतन्त्र खतरे में।
3 92 सांसदों के निलंबन के खिलाफ I.N.D.I.A. ने बनाई रणनीति, आज से पूरे सत्र में कार्यवाही का करेगा बहिष्कार।
4 विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक आज, लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे और रणनीति पर होगी चर्चा।
5 संसद की सुरक्षा में चूक के मुद्दे पर विपक्षी सांसद लगातार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग कर रहे हैं. इसे लेकर हंगामा देखा जा रहा है।
6 केरल में एक दिन में आए कोरोना के 111 केस ने बढ़ाई टेंशन, केंद्र सरकार ने जारी की एडवाइजरी।
7 ISIS नेटवर्क केस में 4 राज्यों में NIA की रेड, 8 एजेंट गिरफ्तार, कर्नाटक, झारखंड, महाराष्ट्र और दिल्ली में 19 लोकेशंस पर छापेमारी।
8 पूर्व CM शिवराज आज दिल्ली में करेंगे जेपी नड्डा से मुलाकात, कहा- पार्टी जो भी निर्णय लेगी वो स्वीकार।
9 ज्ञानवापी स्वामित्व मामले में आज आएगा हाई कोर्ट का फैसला, न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल की पीठ सुनाएगी निर्णय।
10 राम मंदिर उद्घाटन में मेहमानों की लंबी लिस्ट, रजनीकांत से लेकर गौतम अडानी; इसरो को भी न्यौता।
11 वित्त वर्ष 2023-24 में 17 दिसंबर तक सरकार को मिला 21% ज्यादा टैक्स, 2.25 लाख करोड़ जारी हुआ रिफंड।
12 IPL Auction 2024: खिलाड़ियों की नीलामी आज, 10 टीमों के पास कुल 77 जगह खाली, दांव पर लगेंगे 263 करोड़ रुपये
13 भूकंप के तेज झटके से चीन में तबाही, जमींदोज़ हुए घर, 111 की मौत, रिक्टर स्केल पर मापी गई 6.2 तीव्रता।
14 ईरान की पाकिस्तान को दो टूक, कहा- अपने बॉर्डर को कंट्रोल करो।
15 सऊदी अरब में इस्लामी देशों का ऐतिहासिक सम्मेलन कुछ हासिल क्यों नहीं कर सका।
16 आईएमएफ़ ने भारतीय अर्थव्यवस्था को बताया स्टार परफॉर्मर, जानिए क्या है वजह.
17 रोहित शर्मा आईपीएल-2024 मुंबई इंडियंस से खेलेंगे या चुनेंगे कोई और रास्ता?
18 आडवाणी और जोशी को राम मंदिर के उद्घाटन में उम्र को देखते हुए आने के लिए मना किया गया, परन्तु अनेक उम्रदराज शामिल होंगे।
19 सुरक्षा चूक पर संसद में हंगामा, एक दिन में 78 सांसदों के निलंबन पर सवाल।
20 ईरान में पेट्रोल-डीज़ल की सप्लाई लगभग बंद, इसराइल पर उठ रही उंगलियां।

L.C.Baid Childrens Hospiatl
आचार्य महाश्रमण का सन्देश

21 कांग्रेस ने शुरू की क्राउड फंडिंग, चुनाव लड़ने के लिए जनता से पैसे लेने की नौबत क्यों आई ?
22 कैम्पेन कांग्रेस का और लिंक खुल रहा BJP का, घंटेभर में कैसे हो गया खेल ?
23 स्पेशल सिक्योरिटी कैडर में स्टाफ की कमी, संसद सुरक्षा चूक पर खुलासा।
24 ना चुनाव, ना विधायक और ना CM; 37 साल तक कैसे चली थी ‘दिल्ली सरकार ?
25 तमिलनाडु में वर्षात का तांडव जारी, 800 ट्रेन यात्री फंसे; बाढ़ के कारण स्कूल बंद।
26 बर्फीली हवाओं की चपेट में दिल्ली, सर्दी का ‘कोल्ड अटैक’ शुरू।
27 सलीम कुत्ता से नेताओं के कनेक्शन पर गूंजी परिषद, विपक्ष ने कैबिनेट मंत्री गिरीश महाजन से मांगा इस्तीफा।
28 बिजनौर में तेंदुए ने 9 साल की लड़की पर किया हमला, लड़की की हुई मौत।
29 मिलकर आया हूं, 1000% फिट है भाई’.. दाऊद की मौत पर छोटा शकील ने बताया।
30 जनवरी में चुन ली जाएगी बाल रामलला की मूर्ति, कहां ठहराएं जाएंगे संत-महंत, कितनी जगहों पर चलेगा लंगर?
31 सूरमा कंगारू गेंदबाज हेजलवुड को ऑक्शन में नहीं मिलेगा खरीदार ! वजह जानकर सिर पकड़ लेंगे।
32 जासूसी जहाज भेजने की गुजारिश पर श्रीलंका की मनाही, पड़ोसी ने भारत के इशारे पर ड्रैगन को दिया झटका ?
33 टोल प्लाजा पर लगा था जाम, बिजनेसमैन ने कारण पूछा तो कर्मचारियों ने 45 मिनट तक पीटा, कान का परदा फाड़ा।
34 बालवाड़ी से दूसरी कक्षा तक स्कूल जाने का समय बदलेगी एकनाथ शिंदे सरकार, बना रही नया प्‍लान।
35 बढ़ रहे कोविड के मामले : स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों से ‘लगातार निगरानी’ बनाए रखने को कहा।
36 मणिपुर में सीबीआई निदेशक ने हिंसा के मामलों की जांच की समीक्षा की।
37 राज्यों में पीढ़ी परिवर्तन, तो क्या केंद्र में भी होगा? शिवराज कार्यकारी प्रधानमंत्री बनेंगे या किनारे कर दिए जाएंगे ?
38 बीपी के लाल सागर में शिपमेंट बंद करने से तेल, गैस की कीमतें बढ़ीं।
39 बिहार में निजी गोल्ड लोन बैंक से करीब 2 करोड़ रुपये के सोने की लूट, नकद भी लेकर हुए फरार।
40 प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान ममता के साथ रहेंगे 10 तृणमूल सांसद।
41 संसद की सुरक्षा में सेंधमारी – दिल्ली पुलिस ने आरोपी नीलम आज़ाद की एफआईआर की कॉपी की मांग वाली अर्जी का विरोध किया।
=============================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *