वि.ए.मार्शल आर्ट एकेडमी का वार्षिकोत्सव
बीकानेर , 21 दिसम्बर। मुरलीधर व्यास कालोनी, बीकानेर स्थित वि.ए. मार्शल आर्ट एकेडमी का वार्षिकोत्सव कराटे केंप एवं बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट के साथ संपन्न हुआ।
डायरेक्टर एवं मुख्य प्रशिक्षक सेंसई विवेक अग्रवाल ने बताया की आज के समय में कराटे विशेषकर बालिकाओं के लिए बेहद जरुरी हो गया है। वि.ए. मार्शल आर्ट एकेडमी ने संघर्ष और कुशलता के माध्यम से एक अद्वितीय और सफल यात्रा पुरी की है। इस वर्ष के दौरान हमारे छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया और उन्होंने न केवल अपनी कला में बल्कि शौर्य और आत्मविश्वास में भी वृद्वि की है।
इस मौके पर शौर्य बोहरा, शिवांग सारस्वत, अर्थ पुरोहित, तेजस पंवार, नव्या तंवर, निधी तंवर, व्रतिका स्वामी, माधव व्यास, मान्यता व्यास, भुवनेष रतन रंगा, लक्ष्य मिश्रा, दीक्षा मिश्रा, सोनाया बिष्नोई, सान्वी सोमानी, प्रान्जल सोमानी, एवं स्नेहा रामावत को विभिन्न ग्रेडिंग बेल्ट से सम्मानित किया गया। डा. रित्विक अग्रवाल, अश्वनी बिश्नोई एवं डा. शीतल सारस्वत ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं बेल्ट प्रदान किये।
बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट बीकानेर कराटे हैड सेंसई रियाजुदीन अंसारी द्वारा लिया गया। आयोजन को सफल बनाने में मोहित, ललित, दिव्यांशु , नारायण, अरबाज एवं रिजवान आदि ने सहयोग किया।