सोमवार , 25 दिसंबर सायं खास खास ख़बरें

shreecreates
congrtaulation shreyansh & hiri

प्रस्तुतकर्ता – मांगीलाल व जैन दीपंकर छाजेड़
मैरी क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं
=============================
1 पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने अटल बिहारी वाजपेई को किया याद, सदैव अटल पहुंच दी श्रद्धांजलि।
2 वाजपेयी की 99वीं जयंती पर राष्ट्रपति-PM ने दी श्रद्धांजलि, मोदी बोले- अटल प्रेरणा के स्रोत, जीवनभर राष्ट्र निर्माण में जुटे रहे।
3 वंदे भारत के बाद अमृत भारत ट्रेन की बारी, PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी,अमृत भारत 22 बोगियों वाली ट्रेन होगी, इसमें एसी के बजाय सभी कोच स्लीपर और जनरल होगें, मगर बाकी सुविधाएं कहीं भी वंदे भारत से कम नहीं होने वाली है, ट्रेन की बोगियों में CCTV कैमरे लगे होगें।
4 सुप्रीम कोर्ट: क्रिसमस पर अच्छी खबर; CJI चंद्रचूड़ बोले- पिछले साल 52000 मामलों का निपटारा अभूतपूर्व रिकॉर्ड।
5 इंदौर में हुकुमचंद मिल के मजदूरों को मिली बकाया राशि,PM बोले- गरीब, युवा, महिलाएं, किसान; ये चार जातियां मेरे लिए बड़ी।
6 मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार आज, दोपहर 3.30 बजे शपथ; विजय शाह, प्रहलाद विजयवर्गीय, कृष्णा, सिलावट, सारंग, राकेश सिंह को आए कॉल
7 महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे कोरोना संक्रमित, लोगों से अजित पवार की अपील- घबराने की जरूरत नहीं।
8 अजीत पवार बोले- 2024 में मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे, उनका विकल्प नहीं, एक-दो नहीं, कई बातों के आधार पर ऐसा कह रहा हूं।
9 वसुंधरा राजे को एक और झटका देंगे CM भजनलाल शर्मा? दिल्ली से आएगा चौंकाने वाला फैसला, मंत्रीमंडल में आयेगें नये चेहरे।
10 जयपुर में हार्ट अटैक से 14 वर्षीय 9वीं के छात्र की मौत, क्लासरूम के घुसते ही हो गया था बेहोश।
11 नीतीश बोले- I.N.D.I.A से कोई नाराजगी नहीं, PM के लिए खड़गे के नाम पर कहा- मुझे पद की लालसा नहीं;अटल जयंती पर बोले अटलजी का आजीवन सम्मान करूंगा।
12 समुद्र में 300 फीट नीचे पनडुब्बी से द्वारका दर्शन होंगे, 30 लोग बैठेंगे, गोताखोर-गाइड साथ रहेंगे; जन्माष्टमी या दिवाली से शुरुआत संभव।
13 दिल्ली समेत 6 राज्यों में जीरो विजिबिलिटी, कई फ्लाइट्स प्रभावित; हरियाणा-पंजाब में कोल्ड वेव का अलर्ट, नए साल में और बढ़ेगी ठंड।
14 साल के आखिरी हफ्ते में निवेशकों के लिए खुल रहे हैं कई कंपनियों के आईपीओ,इस हफ्ते 10 कंपनी के स्टॉक बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने वाले हैं। विश्लेषकों का अनुमान है कि इनमें से कुछ कंपनियों के शेयर प्रीमियम के साथ लिस्ट होंगे।
15 आज 25 दिसम्बर क्रिसमस की छुट्टी के कारण भारतीय शेयर बाजार बंद रहा, और दुसरी और बैंकों के कामकाज भी आज बंद रहे।
=============================

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *