शनिवार, 06 जनवरी देश दुनिया के 43 खास समाचार

khamat khamana

हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व दीपंकर छाजेड़

L.C.Baid Childrens Hospiatl

पौष कृष्ण पक्ष दशमी
===============================
1 डीजीपी सम्मेलन: गृह मंत्री बोले- आतंकरोधी तंत्र और कौशल में एकरूपता जरूरी, सुरक्षा चुनौतियों में एआई मददगार।
2 नौसेना का कमाल, जहाज से सभी भारतीयों को सुरक्षित निकाला; समुद्री लुटेरों ने किया था हाईजैक।
3 संसद की सुरक्षा में सेंध का मामला, 6 में से 5 आरोपियों का पॉलीग्राफी टेस्ट होगा, कोर्ट ने सभी की कस्टडी 13 जनवरी तक बढ़ाई।
4 पेट्रोल डीजल के दामों में कटौती से इंकार के बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर, खरगे बोले – ‘लूटखोरी पर नहीं है कोई लगाम।
5 I.N.D.I.A की अगली बैठक में नीतीश घोषित हो सकते हैं संयोजक, ‘दीदी’ के दांव से बचाने में जुटे खरगे और राहुल।
6 बंगाल में छापेमारी के दौरान 800 से 1000 लोगों ने किया अटैक, मोबाइल, लैपटॉप और कैश लेकर भागे’, ED का दावा।
7 ‘ये लड़ाई कानून के डंडे और ममता बनर्जी के गुंडों के बीच की है’, बंगाल में ईडी अधिकारियों पर हुए हमले से भड़की बीजेपी।
8 महाराष्ट्र कोविड टास्क फोर्स ने जारी किए निर्देश, कोरोना संक्रमित होने पर पांच दिन की होगी होम आइसोलेशन।
9 राजस्थान में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, CM के पास गृह, दीया को वित्त, बैरवा को परिवहन; किरोड़ीलाल ग्रामीण विकास मंत्री बने।
10 मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने पास गृह विभाग, आबकारी विभाग और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो समेत 8 विभाग रखे हैं. सीएम के बाद सबसे ज्यादा विभाग डिप्टी सीएम दीया कुमारी को सौंपे गए हैं. दिया कुमारी को वित्त विभाग, पर्यटन विभाग और महिला एवं बाल विकास समेत 6 मंत्रालय सौंपे गए हैं।
11 पीएम मोदी के सामने भजनलाल ने पलटा गहलोत का एक और फैसला, ‘इंदिरा रसोई योजना’ का बदल दिया नाम।
12 राजस्थान से बड़ी खबर आ रही है। कोटा जंक्शन के पास शुक्रवार देर रात जोधपुर-भोपाल पैसेंजर ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना से यात्रियों में हड़कंप मच गया और कई यात्री डिब्बे से कूद गए। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। फिलहाल के किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
13 आज सूरज पर लहराएगा भारत का परचम, ISRO के पहले सौर मिशन आदित्य L1 पर बड़ी खुशखबरी।
14 FY24 में 7.3% की दर से बढ़ सकती है इकोनॉमी, NSO ने जारी किया GDP का पहला एडवांस एस्टीमेट, यह RBI के अनुमान से 0.3% ज्यादा।
15 इंडिया विमेंस ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया, मंधाना-शेफाली ने 137 रन की पार्टनरशिप की; टी-20 सीरीज में भारत 1-0 से आगे।
16 2024 टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का हुआ एलान, 9 जून को भारत-पाक मैच; आगामी 29 जून को खेला जाएगा फाइनल।
17 खड़गे बोले- मोदी भगवान के जैसे दर्शन देते हैं:राम मंदिर और बीच पर जाकर फोटो सेशन कराते हैं, लेकिन मणिपुर नहीं जाते।
18 हरिद्वार में 250 करोड़ के पतंजलि गुरुकुलम का शिलान्यास:राजनाथ सिंह ने नींव रखी; पूरा होने पर दुनिया का सबसे बड़ा गुरुकुल होगा।
19 पति की मौत की खबर पर पत्नी की खुदकुशी:युवक बोला- जिंदा हूं; गलत जानकारी के दावे पर डॉक्टर बोले- परिवार ने बॉडी पहचानी थी।
20 जयशंकर बोले- पूरी दुनिया को राम मंदिर का इंतजार:370 खत्म कर हमने असुरक्षा की खिड़की बंद की, जो पिछली सरकारों का मूर्खतापूर्ण कदम था।
21 भोपाल में NGO के हॉस्टल से 26 बच्चियां गायब:बिना अनुमति के रखा; मप्र, राजस्थान, गुजरात और झारखंड की लड़कियां नहीं मिलीं।
22 भूपेश बघेल को दिए गए थे 508 करोड़’:ईडी का खुलासा, चुनाव के दौरान महादेव सट्टा ऐप के प्रमोटर्स ने भेजी थी रकम।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

23 आदित्य-L1 स्पेसक्राफ्ट शाम 4 बजे लैग्रेंज पॉइंट पर पहुंचेगा:126 दिन में 15 लाख Km का सफर तय किया, ये सूर्य की स्टडी करेगा।
24 भाजपा अध्यक्ष नड्‌डा का पंचकूला में रोड शो:लोकसभा चुनाव से पहले शक्ति प्रदर्शन; CM मनोहर, बिप्लब देव, नायब भी साथ, चंडीगढ़ भी जाएंगे।
25 ED अफसरों को घसीटकर पीटा, सिर फोड़ डाला; अस्पताल में कराना पड़ा एडमिट, TMC पर छापेमारी से बवाल
26 ‘ये बनाना रिपब्लिक नहीं’, ED टीम पर हमले के बाद राज्यपाल की ममता को सख्त चेतावनी, गृह सचिव और डीजीपी को भी किया तलब।
27 वर्ष 2024 में भी सबसे तेज गति से विकास करेगी भारतीय अर्थव्यवस्था, संयुक्त राष्ट्र ने जताया 6.2% जीडीपी का अनुमान।
28 शरद पवार के पोते रोहित पवार तक पहुंची ED, सुबह ही 6 ठिकानों पर सर्च; NCP चीफ के हैं बेहद करीब।
29 टूटा रिकॉर्ड: नौ महीने में पहुंचे 32 करोड़ से अधिक पर्यटक, सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशन बना यूपी।
30 अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से देश में 50 हजार करोड़ रुपये का कारोबार होगा। अभी से ही मार्केट में राम मंदिर से जुड़ी विभिन्न वस्तुओं की भारी डिमांड हो गई है। मूर्तियों और पूजा सामग्री की डिमांड बढ़ रही है। कैट के पदाधिकारियों के अनुसार, राम मंदिर के उद्घाटन ने देश में पूजा पाठ से संबंधित एक बड़े व्यापार के अवसर पैदा किए हैं।
31 गौतम अडाणी भारत के सबसे अमीर कारोबारी, ₹8.12 लाख करोड़ की नेटवर्थ के साथ अंबानी को पीछे छोड़ा, लेकिन दुनिया में 12वें नंबर पर।
32 शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों हरे निशान पर।
33 फेसबुक पर बिटकॉइन में निवेश कर भारी मुनाफे का लालच, ऐड पर क्लिक के बाद 27 लाख रुपये उड़े, महाराष्ट्र की महिला के साथ धोखा।
34 क्‍यूबीजेड राइफल, ग्रेनेड… हमास के पास‍ मिला चीन के घातक हथियारों का बड़ा जखीरा, ड्रैगन पर इजरायल आगबबूला।
35 हॉस्पिटैलिटी सेक्टर मेंनौकरियों में आया बंपर उछाल, 271 फीसदी तक बढ़ी जॉब, सैलरी भी बढ़ी।
36 सलमान के बाद अब महंत को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की बड़ी धमकी20 करोड़ दो वरना इतने छेद करेंगे कि…
37 ट्रकवालों को हिट ऐंड रन मामलों को ऑनलाइन रिपोर्ट करने दिया जाए, ट्रांसपोर्ट सेक्रटरी ने दिया सुझाव।
38 आखिरी सांस तक यमदूत से लड़ा, सांस टूटने तक करता रहा बच्चों की हिफाजत…स्कूल वैन ड्राइवर की अटैक से मौत।
39 बंगाल में ED की टीम पर अटैक केस में पुलिस ने दर्ज की 3 FIR .
40 बीएड पास हजारों नियोजित शिक्षकों की नौकरी बचाने में लगी नीतीश सरकार, उठाने जा रही बड़ा कदम।
41 जापान में भूकंप से मरने वालों की संख्या 100 पहुंची, लापता लोगों की संख्या 211
42 राजस्थान में ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल, 72 आईएएस अफसरों का तबादला.

43 लॉरेंस बिश्नोई-काला राणा सिंडिकेट का शाॅर्पशूटर दिल्ली में गिरफ्तार

==============================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *