जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय तीन दिवसीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का समापन

khamat khamana

हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!

बीकानेर , 6 जनवरी।  श्री जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में द्वारा  आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के समापन दिवस शनिवार  को भी सभी प्रतियोगियों ने उत्साह से सभी प्रतियोगिताओं मे भाग लिया।
कार्यक्रम प्रभारी डाॅ. वन्दना शुक्ला ने बताया कि समापन दिवस पर रंगोली, अन्त्याक्षरी, एक टांग दौड, रुमाल झपटा आदि प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई। कार्यक्रम सहप्रभारी डाॅ. सतपाल मेहरा एंव सारिका रंगा ने सभी प्रतिभागियों को निरन्तर प्रोत्साहित करते रहे। कार्यक्रम में महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ. शिवराम सिंह  झाझड़िया ने कहा कि इस प्रकार सह-शैक्षणिक गतिविधियों से विद्यार्थियों का सर्वार्गीण विकास होता है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से विद्याथियों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर प्राप्त होता है। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजेश भाटी व द्वितीय स्थान इन्द्रजीत और गणेश नाई ने प्राप्त किया। एक टांग दौड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान यश सुराना व द्वितीय स्थान आयुष सेठिया ने प्राप्त किया। रुमाल झपटा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जय कुमार बैद टीम  व द्वितीय स्थान राजेन्द्र सिंह टीम ने प्राप्त किया। अन्त्याक्षरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अदनान अली टीम व द्वितीय स्थान राजेश भाटी टीम ने प्राप्त किया। कार्यक्रम मे श्रीमती रीना रानी, पिंकी भाटी, सुश्री एकता राजपुरोहित एंव समस्त संकाय सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *