बीकानेर-जयपुर के बीच एक रेल आंशिक रूप से रद्द
बारह फरवरी से दोपहर में चलने वाली रेल दस दिन के लिए रद्द रहेगी
बीकानेर , 9 जनवरी। बीकानेर से दोपहर में जयपुर के लिए रवाना होने वाली सूरतगढ़-बीकानेर रेल सेवा आंशिक रूप से रद्द की जा रही है। नावां सिटी-कुचामन सिटी स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित होगा।
रेलवे की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार जोधपुर मण्डल पर फुलेरा-डेगाना रेलखण्ड के मध्य स्थित नावां सिटी-कुचामन सिटी स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। ऐसे में गाडी संख्या 19719, जयपुर-सूरतगढ रेलसेवा 14 फरवरी से 22 फरवरी तक ( कुल 09 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर बीकानेर से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-बीकानेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
इसी तरह गाडी संख्या 19720, सूरतगढ-जयपुर रेलसेवा जो तेरह फरवरी से 21 फरवरी तक (09 ट्रिप) सूरतगढ से प्रस्थान करेगी। वह बीकानेर तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा बीकानेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। बीकानेर से सूरतगढ़ के बीच ये गाड़ी चलती रहेगी।
इसी रुट पर बीकानेर से जयपुर के लिए और भी रेलगाड़ियां चलती है। ऐसे में दोपहर में लोकल ट्रेन से यात्रा नहीं हो पाएगी, लेकिन सुबह और रात में चलने वाली गाड़ियों को फिलहाल रद्द नहीं किया गया है। बीकानेर से जयपुर के लिए नियमित रूप से चल रही हैं, जबकि दस से ज्यादा गाड़ियां सप्ताह में अलग-अलग दिन संचालित हो रही है।