मंगलवार, 16 जनवरी देश दुनिया के 43 खास समाचार
प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
पौष शुक्ल पक्ष षष्ठी
=============================
1 प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान आज से, 18 को आसन पर विराजेंगे रामलला, 70 वर्ष से पूजित प्रतिमा भी रखी जाएगी.
2 18 जनवरी को ही गर्भ गृह में प्रवेश करेंगे श्रीरामलला, 20 और 21 को दर्शन नहीं कर सकेंगे भक्त, 23 से नए मंदिर में आम जनमानस के लिए खुलेंगे कपाट
3 PM मोदी और पुतिन के बीच फोन पर हुई बातचीत, रणनीतिक साझेदारी में सकारात्मक विकासों पर हुई चर्चा .
4 9 साल में 24.8 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले, नीति आयोग की रिपोर्ट; UP में सबसे ज्यादा 5.94 करोड़ लोगों को फायदा, टॉप 4 में बिहार-मध्यप्रदेश भी .
5 मनोज सिन्हा बोले: जम्मू-कश्मीर में गोलियों की आवाज नहीं, यहां सिर्फ प्रगति का शोर, आतंकवाद ले रहा आखिरी सांस.
6 गोवा से दिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट 12 घंटे लेट, गुस्साए पैसेंजर्स एयरक्राफ्ट पार्किंग में बैठे, जमीन पर खाना खाया; एयरलाइंस ने माफी मांगी .
7 श्रीराम मंदिर के प्राणप्रतिष्ठा समारोह से मिल रहा देश की अर्थव्यवस्था को बूस्टर डोज, 1 लाख करोड़ रुपये के व्यापार का अनुमान .
8 पीएम संग्रहालय में नरेंद्र मोदी गैलरी की पहली आगंतुक बनीं राष्ट्रपति, आज से आम लोग भी कर सकेंगे दीदार.
9 सरकार मानेगी या हम मर जाएंगे; जारांगे-पाटिल ने बताया अपना अंतिम संघर्ष, 26 जनवरी से मुंबई में भूख हड़ताल.
10 सर्वे में महाविकास अघाड़ी को बढ़त से अलर्ट महाराष्ट्र BJP, नागपुर में जुटा आलाकमान; 6 घंटे चली चुनावी चर्चा .
11 राजस्थान समेत तीन राज्यों में स्पष्ट बहुमत लेेने के बाद भाजपा ने संगठनात्मक फेरबदल किया है। इसके तहत प्रदेश के संगठन महामंत्री चंद्रशेखर का तबादला तेलंगाना कर दिया गया है। वे अब वहां प्रदेश संगठन महामंत्री का दायित्व संभालेंगे.
12 सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के बाद राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए MS Dhoni को मिला निमंत्रण.
13 अगले तीन दिन हो सकते हैं सबसे ठंडे, ताजा बर्फबारी से बढ़ेगी मैदानी इलाकों में गलन।
14 इलेक्शन में AI का इस्तेमाल नहीं करने देगा OpenAI:गलत जानकारी को रोकेगा, कंपनी ने कहा- चुनावों की निष्पक्षता बनाए रखना जरूरी.
15 डंकी फ्लाइट केस में दो FIR:अमृतसर लौटे 12 युवाओं से हुई पूछताछ; सिर्फ दो ने दर्ज कराए बयान, 10 ने साधी चुप्पी .
16 उपराष्ट्रपति बोले-हमारी जाति को हनुमानजी से ज्यादा जोड़ा जाता है:मेरे खि
लाफ राजस्थान में टिप्पणी हुई, लेकिन गांठ थोड़े ही बांध लूंगा .
17 इंटरनेशनल डंकी नेटवर्क से जुड़े 9 लोग गिरफ्तार:दिल्ली पुलिस ने 26 पासपोर्ट, नकली पुलिस क्लियरेंस सर्टिफिकेट और वर्क परमिट बरामद किया .
18 दिसंबर 31 को भी गोवा आई थी महिला CEO:बेटे के साथ 5-स्टार होटल में रुकी; 4 जनवरी को बेंगलुरु गई, 6 को फिर आई .
19 इंडिगो पायलट को थप्पड़ मारने वाले आरोपी को जमानत:फ्लाइट में मौजूद रशियन मॉडल बोलीं- पायलट ने देरी की वजह पैसेंजर्स को बताया .
20 श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह सर्वे पर रोक:सुप्रीम कोर्ट ने कहा- हिंदू पक्ष की मांग स्पष्ट नहीं; हाईकोर्ट ने कमिश्नर सर्वे का दिया था आदेश .
21पंजाब के गुरुद्वारे में युवक की हत्या:बेअदबी के शक में तेजधार हथियार से काटा; आरोपी निहंग का फूल बरसाकर सरेंडर .
22 लगातार तीसरे साल भारत की नॉमिनल GDP वृद्धि एशिया में रहेगी सबसे मजबूत .
23 भारत जोड़ों न्याय यात्रा विचारधारा की यात्रा, INDIA गठबंधन चुनाव लड़ेगा और जीतेगा: राहुल गाँधी
24 सर्दी की मार: घने कोहरे से उड़ानें व ट्रेनें बाधित, दिल्ली में शीत लहर जारी
25 काशी के शिल्पकार ने सोने, चांदी और हीरे से बनाई श्रीराम मंदिर की अनुकृति.
26 लैंड फॉर लैंड पॉलिसी : रिंग रोड, सेज, वेस्ट हाइट, पार्थ नगर और सेज 200 मीटर रोड़ हैं घोटाले का केंद्र .
27 मध्य प्रदेश: शिवपुरी में कार डिवाइडर से टकराई, चार की मौत.
28 विमानन मंत्रालय ने इंडिगो और मुंबई एयरपोर्ट को कारण बताओ नोटिस जारी किया.
29 चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में जीत दर्ज करेगा गठबंधन : राघव.
30 उत्तर भारत में छाया घना कोहरा, रेल-हवाई यातायात पर असर.
31 शाह की बड़ी बहन के निधन पर सीएम योगी ने जताया शोक.
32 खड़गे का पहला उत्तराखंड दौरा, देहरादून में करेंगे जनसभा.
33 भव्य मंदिर-नव्य अयोध्या के भी दर्शन कराएगी रामनगरी.
34 जनवरी 22 का आयोजन राजनीतिक, इसलिए नहीं जा रहे, पर बाकी सबको छूट: राहुल
35 सीता को बचाते हुए जहां गिरे जटायु, उस वीरभद्र मंदिर में PM ने की पूजा.
36 जनवरी 22 को पेश ना हो पाएंगे,एक्शन मत लीजिएगा; वकीलों के जज को लिखा खत .
37 चंद्रबाबू के खिलाफ दर्ज FIR पर जजों में मतभेद, अब CJI करेंगे सुनवाई.
38 गाजा में 25 हजार मौतों पर भी इजरायल से समझौते को तैयार सऊदी.
39 इस बार कड़ाके की पड़ रही ठंड के पीछे क्या है वजह, कब मिलेगी राहत?
40 गजब हो गया ! चीन में हिंदी बोल रही मशीन, भारतीय को चुटकियों में पहचाना.
41UP: बीजेपी ने दारा सिंह चौहान को विधान परिषद की सीट के लिए बनाया उम्मीदवार.
42 Ram Mandir Inauguration: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की विधि से नाराज है निर्मोही अखाड़ा? महंत दिनेंद्र दास ने किया बड़ा दावा.
43सुमित नागल ने रचा इतिहास, दुनिया के 27वें नंबर के खिलाड़ी को हराकर दूसरे दौर में पहुंचे.
==============================