बीकानेर के सरकारी 8 समाचार

shreecreates
congrtaulation shreyansh & hiri

 

बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व पुलिस स्टेशनों पर लगाए जाएंगे महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्रों व सखी वन स्टॉप सेंटर के नंबर

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

जिला कलेक्टर ने जिला स्तरीय महिला समाधान समिति की बैठक में दिए निर्देश

pop ronak

बीकानेर, 22 जनवरी। जि‌ले के समस्त मुख्य बस व रेलवे स्टेशन तथा पुलिस स्टेशनों पर महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्रों तथा सखी वन स्टॉप सेंटर के नंबर चस्पा किए जाएंगे। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने सोमवार को जिला स्तरीय महिला समाधान समिति की बैठक में यह निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि उत्पीड़ित महिलाओं को आपातकालीन राहत सेवाएं, चिकित्सकीय सहायता, पुलिस सहायता, अस्थाई आवास जैसी विभिन्न सुविधाओं की जानकारी सहज रूप से प्राप्त हो सके इसके लिए महिला अधिकारिता विभाग प्रोएक्टिव होकर काम करें।
उन्होंने कहा कि जिले एवं ब्लॉक स्तरीय महिला सुरक्षा एवं सलाहकार केंद्रों के प्रतिनिधि आवश्यक रूप से आगामी बैठकों में उपस्थित रहें।

24 जनवरी को महारानी स्कूल में आयोजित होगी बालिकाओं के लिए खेलकूद प्रतियोगिता
जिला कलेक्टर ने कहा कि 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर महारानी स्कूल में खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। अधिकाधिक बालिकाएं इन प्रतियोगिताओं में भाग लें, यह सुनिश्चित किया जाए।
भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि जिले के सबसे कम लिंगानुपात वाले ब्लॉक में लोगों को इस मुद्दे पर जागरूक करने के लिए गतिविधियां करें। उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत पूगल व बज्जू के दो-दो राजकीय विद्यालयों का चयन कर आई.एम. शक्ति वॉल एवं आई.एम.शक्ति कॉर्नर का निर्माण कार्य प्रारंभ करने के भी निर्देश दिए।

ओपन स्कूल से जोड़े ड्रापआउट बालिकाओं को
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने कहा कि ओपन स्कूल के माध्यम से ड्रॉपआउट बालिकाओं एवं महिलाओं को शिक्षा से जोड़ने की दिशा में प्रेरित करें। इससे आगे पढ़ने के साथ आर्ट एंड क्राफ्ट से जुड़ने व बेहतर आजीविका के अवसर प्राप्त हो सकेंगे। उन्होंने महिला अधिकारिता विभाग को ऐसी महिलाओं एवं बालिकाओं को चिन्हित कर आवेदन पत्र भरवाने में मदद करने के निर्देश दिए।

सोनोग्राफी केंद्रों की हो नियमित जांच
जिला कलेक्टर ने कहा कि किसी भी सरकारी और गैर सरकारी सोनोग्राफी केंद्र पर लिंग जांच की शिकायत ना मिले, यह सुनिश्चित करने के लिए औचक निरीक्षण किए जाएं। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने गत 3 वर्ष की एमटीपी संबंधित रिकॉर्ड के आधार पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने पीबीएम अस्पताल में नियमित अवधि में एमटीपी संबंधित मशीनों की जांच करने के भी निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने सखी वन स्टॉप सेंटर प्रबंधन, बालिकाओं के शिक्षा सुनिश्चित करने, महिला सुरक्षा एवं सलाहकार केंद्रों के कार्यों, कानून संबंधित सहायता, परामर्श सुविधा जैसे विषयों पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में आईसीडीएस उपनिदेशक सुभाष बिश्नोई, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी अनिल बोड़ा, पीबीएम अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. गौरी शंकर जोशी, महिला अधिकारिता से सतीश परिहार,उरमूल ट्रस्ट के चेनाराम बिश्नोई उपस्थित रहे।
_____

प्रस्थावित एयर शो के संबंध में बैठक मंगलवार को

बीकानेर, 22 जनवरी। भारतीय वायु सेना द्वारा बीकानेर में 31 जनवरी से 1 फरवरी, 2024 तक प्रस्तावित एयर शो के आयोजन के संबंध में संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया की अध्यक्षता में 23 जनवरी मंगलवार को प्रातः 11:30 बजे कार्यालय संभागीय आयुक्त, बीकानेर के सभा कक्ष में बैठक आयोजित होगी।
_____

11 हजार दीपों से जगमगाया सूरसागर

बीकानेर, 22 जनवरी ।अयोध्या मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सोमवार को सूरसागर पर 11 हजार दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव मनाया गया।
बीकानेर पूर्व विधायक क्षेत्र विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी ने रामलला की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित किया।
इस अवसर पर संभागीय आयुक्त उर्मिला राजौरिया, आईजी पुलिस ओमप्रकाश, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने भी दीप प्रज्वलित किए।
वीर सावरकर समिति के संरक्षक उमेश सिंह राजपुरोहित ने बताया कि समिति के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में जूनागढ़ मंडल, मोहल्ले वासियों का सहयोग रहा।

दीपकों से लिखा जय श्री राम- रहा आकर्षण का केन्द्र
इस दौरान दीपकों से लिखा जय श्री राम आमजन के आकर्षण का विशेष केन्द्र रहा। दीप प्रज्वलित करने के बाद आरती की गई। जूनागढ़ मंडल अध्यक्ष अजय खत्री, विजय सिंह पडिहार, सुधीर व्यास सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
_____

विकसित भारत संकल्प यात्रा
सोमवार को जिले में आयोजित शिविरों में 37 हजार लोगों ने निभाई भागीदारी, 31 हजार लोगों के हुई स्वास्थ्य जांच

बीकानेर, 22 जनवरी। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सोमवार को बीकानेर के विभिन्न ब्लॉक्स में आयोजित किए गए शिविरों में 37 हजार से अधिक लोगों ने भागीदारी निभाई। इस दौरान 31 हजार लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई।
शिविरों में पात्रता रखने वालों को जोड़ने के साथ-साथ विभिन्न योजनाओं की पात्रता प्रकिया आदि की जानकारी दी गई । सीईओ जिला परिषद सोहनलाल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, परिवार पहचान-पत्र में शुद्धीकरण, राशन कार्ड बनाने सहित विभिन्न्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टाल्स पर मौके पर ही विभिन्न कार्य किये जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि आमजन को केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में अवगत करवाया जा रहा है। बीमा योजनाओं में परिवार एवं स्वयं की सुरक्षा में जुड़ने के लिए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कृषि विभाग द्वारा कैंप में आ रहे किसानों को जैविक कृषि, नैनो यूरिया के बारे में जानकारी प्रदान कर संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि यात्रा का उद्देश्‍य सरकार की प्रमुख योजनाओं में परिपूर्णता हासिल करना है और इसके तहत यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इन योजनाओं का लाभसभी लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचे।

मंगलवार को इन ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मंगलवार को बज्जू ब्लॉक के बीकमपुरा व सेवड़ा, कोलायत ब्लॉक के सुरजड़ा तथा रणधीसर में, पूगल ब्लॉक के शिवनगर व मोतीगढ़ में, श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक के लिखमीसर उतरादा व लिखमीसर दिखनादा में, लूणकरणसर ब्लॉक के खोडाला व शेखसर में तथा पांचू ब्लॉक के किशनासर व उदासर में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *