माहेश्वरी सभा (शहर) का हैल्थ अलर्ट – नि:शुल्क परामर्श एवं निदान शिविर 28 जनवरी को

shreecreates

छह अनुभवी चिकित्सक देंगे अपनी सेवाएं

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

बीकानेर , 24 जनवरी। माहेश्वरी सभा (शहर) बीकानेर के तत्वावधान में 28 जनवरी, रविवार सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक नि:शुल्क परामर्श एवं निदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

pop ronak

माहेश्री सभा (शहर) बीकानेर के अध्यक्ष अनिल झूमर सोनी ने बताया कि चिकित्सा जगत  के छह अनुभवी चिकित्सक इस कैम्प में अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। अध्यक्ष अनिल झूमर सोनी ने बताया कि 106ए सादुलगंज मिलन ट्रेवल्ड रोड स्थित समय क्लिनिक में आयोजित इस शिविर में सीनियर ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. श्रीकुंज पटेल, ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. रवि ढोलरिया, कमर एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अमृत सिंह, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल नाथाणी, फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. संजय कुमावत एवं डॉ. सलोनी चांडक मरीजों को नि:शुल्क सेवाएं देंगे। शिविर में मरीज अपने पुराने एक्सरे व रिपोर्ट अवश्य साथ में लावें ताकि चिकित्सक रोग की हिस्ट्री समझ सके।

शिविर में रजिस्ट्रेशन हेतु बाबूलाल मोहता, अशोक सारड़ा, महेश दमानी, कैलाश राठी, नितेश लखोटिया, पंकज भूतड़ा- 7001935856, नरेन्द्र राठी- 8302260600, आनन्द राठी- 8239684427 से सम्पर्क किया जा सकता है।

शिविर में इन बीमारियों के लिए विशेषज्ञ रहेंगे उपलब्ध

लिगामेंट इंजरी, स्पोर्ट्स इंजरी जैसे खेलते समय गिरने से चोट आना, कंधे में खिंचाव आना, ऐडी व मोच संबंधी तथा घुटना प्रत्यारोपण फुटबॉल खेलते गिर गया, कंधे में खिचाव, एंकल में मोच, हड्डी घुटना प्रत्यारोपण, हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी, चलने-फिरने में दिक्कत, पैर का टेढ़ा-मेढ़ा होना, सीधे चलने में तकलीफ होना, कमर व रीढ़ की हड्डी, पैरों में झनझनाहट आदि रोगों तथा हृदय रोग सहित अन्य बीमारियों हेतु नि:शुल्क परामर्श एवं निदान हेतु शिविर आयोजित किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *