बुधवार, 31 जनवरी देश दुनिया के खास 43 समाचार
प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
माघ कृष्ण पक्ष पंचमी
==============================
1 भारत में भ्रष्टाचार बढ़ा: 180 देशों की ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट में 85 से 93वें स्थान पर आया; चीन 76वें, पाकिस्तान 133वें नंबर पर।
2 आज से शुरू होगा संसद का बजट सत्र, राष्ट्रपति मुर्मू अभिभाषण में सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगी; कल पेश होगा अंतरिम बजट।
3 पूर्णिया में किसान चौपाल पहुंचे राहुल गांधी ने खाई रोटी और आलू की सब्जी, कुल्हड़ वाली चाय का उठाया आनंद।
4 बजट 2024: पीएम किसान सम्मान राशि हो सकती है 8000 रुपये सालाना। 11.5 करोड़ किसानों को हो सकता है फायदा।
5 मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, गोलीबारी में दो लोगों की मौत, बीजेपी नेता सहित 5 घायल।
6हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना बनेंगी झारखंड की CM! विधायकों की बैठक में दिखने से अटकलें तेज।7 छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला, 3 जवान शहीद, बीजापुर में 14 जवान घायल; IG बोले- एनकाउंटर में 6 माओवादी भी मारे गए।
8 कथित जमीन घोटाला मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। ईडी की ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद सियासी हलचल बढ़ी हुई है।
9 सीएम आवास पर हेमंत सोरेन ने डेढ़ घंटे मीटिंग की, JMM के 7 विधायक नहीं आए, कल्पना सोरेन को CM बनाने की चर्चा से नाराज।
10 हेमंत सोरेन पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार। ईडी आज करेगी पूछताछ, क्या पत्नी कल्पना होंगी सीएम? रांची में धारा 144 लागू।
11 लोकसभा चुनाव: सपा ने जारी की 16 उम्मीदवारों की पहली सूची; मैनपुरी से डिंपल तो लखनऊ से रविदास मेहरोत्रा को टिकट।
12 कांग्रेस को प्रदेश में 11 सीटें दी हैं, लेकिन कांग्रेस नेता लगातार यह कह रहे थे कि प्रदेश में इतनी कम सीटें उन्हें स्वीकार नहीं हैं। वे 20 से कम सीटों पर मानने के लिए तैयार नहीं हैं। लेकिन कांग्रेस से अंतिम बातचीत के पहले ही अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी।
13 मनोज जरांगे ने सरकार को दी चेतावनी, कहा- बुधवार से मांग लागू नहीं हुई तो करेंगे आमरण अनशन।
14 भारतीय नौसेना ने समुद्री लुटेरों से श्रीलंकाई जहाज को बचाया, 3 दिनों में तीसरा सफल ऑपरेशन।
15 बिहार विधानसभा में 10 फरवरी को फ्लोर टेस्ट, CM नीतीश को साबित करना होगा बहुमत। होगा बड़ा खेला ?
16 राम मंदिर दर्शन: अयोध्या को मिलीं आठ नई फ्लाइट, बेंगलुरु, पटना, मुंबई और अहमदाबाद से अब सीधी उड़ान।
17 पीएम मोदी से माफी मांगिए, मालदीव के राष्ट्रपति से विपक्ष की मांग; भारत से पंगे पर घिरे मुइज्जू।
18 इमरान खान की पार्टी PTI की रैली में बड़ा आतंकी हमला, 3 सदस्यों की मौत, 7 अस्पताल में एडमिट।
19 U-19 World Cup: सुपर-6 में टीम इंडिया का जीत के साथ आगाज; न्यूजीलैंड को 214 रन से हराया, 81 रन पर पारी समेटी।
20 महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी पर पीएम ने श्रद्धांजलि दी, कांग्रेस बोली- गोडसे को मानने वालों को भारत को परिभाषित करने नहीं दे सकते।
21 झारखंड विधायक दल की बैठक में सीएम की पत्नी भी, 31 घंटे बाद रांची में सामने आए हेमंत सोरेन, बोले- मैं आपके दिल में था।
22 डिवाइडर से टकराई जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह जसोल की कार, पत्नी की मौत, बेटा भी घायल।
23 दिल्ली में सोरेन के ठिकानों से 36 लाख कैश मिला, लग्जरी कार भी जब्त; ED का बड़ा दावा।
24 माल्या-अडानी का कर्ज माफ हो रहा…किसानों का नहीं, बिहार के पूर्णिया में राहुल गांधी ने मुरेठा बांधकर किसानों से की बात, खटिया पर भी बैठे।
25 नीतीश दबाव में यू टर्न ले लेते हैं, पूर्णिया में राहुल गांधी ने कहानी सुना बिहार सीएम पर कसा तंज, रैली से 4 संदिग्ध ड्रोन जब्त।
26 आज बजट सत्र से पहले रद्द हुआ सभी 146 सांसदों का निलंबन, सरकार के फैसले पर सांसदों ने आश्चर्य न होने की बात कही।
27 खरगे के बयान पर भड़के भाजपा सांसद, कहा- पंडित नेहरू बिना वोट पाए बने थे प्रधानमंत्री।
28 हम एक बड़ी ताकत, मुश्किलों में हमें दूसरों की मदद करनी ही होगी’, विदेश मंत्री का बड़ा बयान।
29 चंडीगढ़ मेयर चुनाव में खेला, भाजपा की जीत; AAP और कांग्रेस मिलकर भी हारे, पहले ही टेस्ट में औंधे मुंह गिरा INDIA गठबंधन।
30 राघव चड्ढा ने कहा कि मेयर चुनाव में पहली बार 36 में से 8 वोट अवैध घोषित किए गए। कांग्रेस और आप गठबंधन को 20 वोट मिलने थे। हमें 12 वोट मिले और 8 वोट अवैध घोषित किए गए। भाजपा का एक भी वोट अवैध घोषित नहीं किया गया क्यों ?
31 हाईकोर्ट पहुंचे गठबंधन के उम्मीदवार,भाजपा की जीत के बाद कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के संयुक्त उम्मीदवार कुलदीप कुमार ने तत्काल हाईकोर्ट से गुहार लगाते हुए कहा कि यह चुनाव गलत है। उनके 8 वोट अमान्य करार दे दिए गए और इसका कोई कारण तक नहीं बताया गया।
32 राजस्थान में स्कूल-कॉलेजों में हिजाब बैन करने की तैयारी, मंत्री किरोड़ी बोले- सभी स्कूलों-मदरसों में ड्रेस कोड लागू हो; दूसरे राज्यों से रिपोर्ट मांगी।
33 केरल में भाजपा नेता की हत्या के मामले में बड़ा फैसला, PFI से जुड़े 14 दोषियों को फांसी की सजा।
34 बंगाल की चलती बस में ड्राइवर को हार्ट अटैक, मरते हुए भी बचा ली 65 यात्रियों की जान, ड्राइवर ने ब्रेक लगाने से सभी यात्री रहे सुरक्षित।
35 पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान को 10 साल जेल, रैली में सीक्रेट लेटर दिखाने का मामला; तोशाखाना केस में 3 साल की सजा काट रहे।
36 खुशखबरी! देश में पहली बार हुआ सिरेमिक टोटल घुटना रिप्लेसमेंट, जीवनभर के दर्द से मिलेगी आजादी।
37 Rajasthan News : सदन में पहली बार बोले सीएम भजनलाल, पिछली सरकार को बताया-प्रीपेड, जितना डालो उतना ही काम करती थी।
38 किसानों के लिए खुशखबर! गैर-यूरिया खाद की मनमानी कीमत वसूलने पर लगा अंकुश।
3939 मंदिरों में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर HC ने लगाई रोक, कहा- मंदिर कोई पर्यटक स्थल नहीं।
40 खुशखबरी! देश में पहली बार हुआ सिरेमिक टोटल घुटना रिप्लेसमेंट, जीवनभर के दर्द से मिलेगी आजादी।
41 किसानों के लिए खुशखबर! गैर-यूरिया खाद की मनमानी कीमत वसूलने पर लगा अंकुश।
42 लखनऊ से लेकर लुधियाना तक महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, पोर्टब्लेयर मिल रहा सबसे सस्ता ईंधन।
43 पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान को 10 साल जेल, रैली में सीक्रेट लेटर दिखाने का मामला; तोशाखाना केस में 3 साल की सजा काट रहे।
==============================