बीकानेर जिले में गरजी तोपें, आसमान से जमीन पर उतरी आतंककारियों की मौत, कई ठिकानों को बम से उड़ाया

shreecreates
congrtaulation shreyansh & hiri

भारत-सऊदी अरब का संयुक्त युद्धाभ्यास

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

बीकानेर , 8 फ़रवरी। बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज गुरुवार को एक के बाद एक धमाकों से दहल गई। कभी भारतीय सेना के विमान से उतरते जवान नजर आए तो कभी तोप पर निशाने लगाते दिखे। दरअसल, यहां भारत की ब्रिगेड ऑफ गार्ड्स रेजिमेंट की बीसवीं बटालियन और सऊदी अरब की रॉयल सऊदी लैंड फोर्स के जवानों ने बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में युद्धाभ्यास कर रही है, जिसका गुरुवार को अंतिम दिन था।भारत और सऊदी अरब का संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘सदा तनसीक’ 29 जनवरी 2024 को राजस्थान के महाजन में शुरू हुआ. यह अभ्यास 10 फरवरी 2024 तक चलेगा. 45 रक्षा कर्मियों वाले सऊदी अरब के सैन्य दल का नेतृत्व रॉयल सऊदी लैंड फोर्सेस द्वारा किया जा रहा है.

pop ronak

दो चरणों में हुए युद्धाभ्यास के पहले चरण में वार कंडिशनिंग और सामरिक प्रशिक्षण दिया गया। दूसरे चरण में फिजिकल एक्टिविटी के साथ संयुक्त रूप से वेलिडेशन फेज हुआ। दोनों टुकड़ियों ने संयुक्त रूप से इन फेज में हिस्सा लिया। इस दौरान ऑपरेटिंग बेस का अस्थायी निर्माण किया गया। एक खुफिया निगरानी दल का ग्रिड बनाया गया। इसी दल ने गांव में छिपे दुश्मनों की खोज की। इसमें इन्फेंट्री कॉम्बैट व्हीकल (आईसीवी) और विभिन्न हथियारों से गोलाबारी करने के साथ ही ठिकाने पर उतरते जवानों ने दुश्मनों को निशाने पर लिया। इस दौरान प्लाटून युद्ध अभ्यास भी देखा गया।

संयुक्त राष्ट्र का है आदेश

ज्ञात रहे कि दो देशों को आपस में संयुक्त युद्धाभ्यास के संबंध में संयुक्त राष्ट्र संघ का आदेश है। इसी की पालना में भारत ने रूस, यूएसए, सऊदी अरब सहित कई देशों के साथ महाजन फिल्ड फायरिंग रेंज में युद्धाभ्यास किया है। दोनों देशों के जवान एक-दूसरे के यहां जाते हैं। इन दिनों सऊदी अरब के जवान भारत में हैं और अब भारत के जवान भी सऊदी अरब जाएंगे।

दोनों देशों में बढ़ेंगे रणनीतिक संबंध

ये संयुक्त युद्धाभ्यास दोनों देशों के बीच रणनीतिक संबंधों को बढ़ाने में कारगर साबित हो सकता है। इस दौरान दोनों देशों के नब्बे जवानों ने एक दूसरे के साथ युद्धों के अनुभवों को साझा किया। सऊदी अरब के जवानों ने बताया कि किस तरह वे अपने देश में अत्याधुनिक हथियार से आतंकियों का मुकाबला करते हैं? इसी तरह भारतीय जवानों और अधिकारियों ने भी अपनी तकनीकी जानकारी सऊदी अरब के जवानों को दी।

क्रिकेट भी खेला जवानों ने

इस युद्धाभ्यास के दौरान दोनों देशों के जवानों ने अपनी-अपनी टीम बनाकर क्रिकेट मैच भी खेला। महाजन फिल्ड फायरिंग रेंज के जिस मैदान पर दिन में तोप गरज रही थी, वहीं दोपहर के बाद “सिक्सर” और “आउट” जैसी आवाज सुनायी दी । जवान अपनी-अपनी टीम को जिताने के लिए हूटिंग भी करते रहे। मैत्रीपूर्ण मैच बॉस्केटवॉल, वॉलीबॉल और रस्साकशी के भी हुए जिनमें जवानो ने खूब आनंद उठाया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *