शुक्रवार, 09 फरवरी देश दुनिया के 43 खास समाचार
प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
मघकृष्ण पक्ष चतुर्दशी/अमावस्या
==================================
1हल्द्वानी में अवैध मदरसा गिराने पर हिंसा, 4 की मौत:DM बोलीं- हमला प्लानिंग से हुआ, छतों पर पत्थर जमा थे, पेट्रोल बम भी फेंके।
2 जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों ने ढूंढ निकाले आतंकी ठिकाने, दो संदिग्ध गिरफ्तार।
3 पांच कमजोर अर्थव्यवस्था से 5 शीर्ष अर्थव्यवस्था में शामिल होने का सफर, मोदी सरकार ने जारी किया श्वेत पत्र।
4 इकोनॉमी पर 59 पेज का श्वेत पत्र लोकसभा में पेश, यूपीए सरकार के 15 घोटाले गिनाए, 2027 तक तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का दावा।
5 12343 करोड़ की लागत से रेलवे की 6 मल्टी ट्रैकिंग प्रोजेक्ट्स को मंजूरी, पटरियों पर कंजेशन होगा कम।
6 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की कैबिनेट के फैसले की सराहना, कहा- रेलवे का बुनियादी ढांचा होगा मजबूत।
7 ‘पीएम मोदी के लिए OBC का मतलब है ओनली बिजनेस क्लास’, प्रधानमंत्री की जाति को लेकर राहुल गांधी का फिर तंज।
8 ‘ईडी-सीबीआई रहते क्यों व्हाइट पेपर लाना पड़ा और वो भी चुनाव के पहले’, अधीर रंजन का केंद्र पर वार।
9 हल्द्वानी में बवाल के बाद कर्फ्यू, सीएम धामी का उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने का आदेश।
10 शिवसेना उद्धव गुट के नेता को गोली मार कर आरोपी ने खुद को भी किया शूट; दोनों की इलाज के दौरान मौत।
11 अभिषेक घोसालकर हत्याकांड पर आदित्य ठाकरे ने की शिंदे सरकार की आलोचना, संजय राउत ने मांगा इस्तीफा।
12 जरांगे की चेतावनी- 10 फरवरी से फिर अनशन करेंगे, नासिक में कहा- भुजबल बाधा डालते रहे तो मंडल आयोग को भी चुनौती देंगे।
13 सांसें रोक देने वाले सेमीफाइनल में पाकिस्तान पस्त… U19 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत से भिड़ेगा ऑस्ट्रेलिया।
14 वाराणसी : मौनी अमावस्या आज, तीन लाख श्रद्धालु पवित्र गंगा में लगाएंगे आस्था की डुबकी, शहर में रूट डायवर्जन।
15 पाकिस्तान चुनाव-120 सीटों पर इमरान समर्थक आगे, नतीजे जारी करने में देर कर रहा चुनाव आयोग; नवाज जेल से लड़ रही कैंडिडेट से पिछड़े।
16 माफिया विजय के गैंगस्टर बेटे की कहानी:विष्णु को जिंदा पकड़ने पर था 1 लाख का इनाम, UP-STF भी 21 महीने तक खोज नहीं पाई।
17 लैंड फॉर जॉब्स केस:राबड़ी, हेमा और मीसा को जमानत:दिल्ली की कोर्ट ने 1 लाख का बॉन्ड भरने को कहा; 28 फरवरी को अगली सुनवाई।
18 मुफ्त की मलाई, रेवड़ी बाँटने में पीछे नहीं हैं राज्य सरकारें।
19 राहुल बोले- मोदी OBC पैदा नहीं हुए, जनता के समक्ष झूठ बोल रहें हैं।
20 अयोध्या के बाद मथुरा की ओर भाजपा:राष्ट्रीय परिषद की बैठक में श्रीकृष्ण जन्मभूमि का प्रस्ताव लाने की तैयारी; दिल्ली में 16-18 फरवरी को मीटिंग।
21 हिमाचल में एवलांच का खतरा:MP समेत 3 राज्यों में ठंडी हवा।
22 दिन-रात के तापमान में 2-3° का अंतर; महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ में बारिश।
23 एक-एक दंगाई की करेंगे पहचान, किसी को बख्शेंगे नहीं…हल्द्वानी हिंसा पर CM धामी ने दिखाए तेवर।
24 चुनावी चंदे से BJP की जमकर भरी झोली, भाजपा को 2022-23 में मिलने वाला कुल धन 23% बढ़कर लगभग 2,361 करोड़ रुपये हो गया है।
25 तौकीर रजा के बयान के बाद बरेली में हाई अलर्ट, रुहेलखंड से लेकर उत्तराखंड तक चौकसी।
26 हल्द्वानी हिंसा से पुष्कर सिंह धामी सरकार को बड़ी चुनौती, रूह कंपाने वाली है ये गुरिल्ला वॉर प्लानिंग।
27 बंगाल की जेलों में प्रेग्नेंट हो रहीं महिला कैदी, जन्मे 196 बच्चे, दंग कर देगी कोलकाता HC की रिपोर्ट।
28 सनकी फैंस और ट्रॉफी के बदले जान बचाने की शर्त। भारत की बेटियों संग अन्याय करते बांग्लादेश को शर्म नहीं आई।
29 आगामी 12 फरवरी को नीतीश की बचेगी कुर्सी या लगेगा राष्ट्रपति शासन? चट्टी चौराहों पर एक ही चर्चा क्या तेजस्वी करेंगे खेला ?
30 सत्ता का सेतु : धार्मिक व सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के सहारे पार होगी बीजेपी की चुनावी वैतरणी। जनभावनाओं को पक्ष में भुनाने की कोशिश।
31 शाहिद- कृति की फिल्म TBMAUJ को किसी ने कहा- वैलेंटाइन गिफ्ट, कोई बोला- नौटंकी।
29 फरवरी के बाद Paytm ऐप काम करेगा या नहीं? यूजर्स के लिए RBI आया का ये बड़ा अपडेट है कि 29 फरवरी के बाद पेटीएम ऐप बंद नहीं किया जाएगा। बता दें कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Ban on Paytm Payments Bank) पर बैन लगने के बाद आप पेटीएम बैंक अकाउंट में जमा पैसों को खर्च कर सकते हैं। Paytm UPI का इस्तेमाल भी पहले की तरह चलता रहेगा। आपको Paytm Bank से जुड़ी सर्विस पेटीएम वॉलेट और फास्टैग जैसी सुविधा अब नहीं मिल पाएगी।
30 सीएम योगी के ‘चाणक्य दांव’ से विपक्षियों को करारा झटका, लोकसभा चुनाव में कई सीटें छीनने की कवायद।
31 विश्वनाथन आनंद की एकेडमी से निकल रहे प्रज्ञानानंद जैसे होनहार, कर रहे देश का नाम रोशन ।
32 जेल में कैसे गर्भवती हो रही कैदी महिलाएं? कोर्ट में पहुंची याचिका तो मच गया हंगामा।
33 राजस्थान के लिए आई बड़ी खुशखबरी, तीन रेल लाइन परियोजनाओं को मिली केंद्र की मंजूरी।
34 गुटेरेस ने शांति के लिए एकजुट होने का आह्वान किया।
35 कांगो में सड़क दुर्घटना में 18 लोगों की मौत।
36 काल्पनिक रूसी खतरा पैदा कर रहा है नाटो: पुतिन।
37 झांसी कृषि विश्वविद्यालय में उन्नत तकनीक से हो रही खेती से किसान से नई जानकारी: सूर्य प्रतापशाही।
38 रूस में एक इमारत में आग लगने से 400 से अधिक लोगों को निकाला।
39 लेबनान से इज़रायल पर रॉकेट दागे गए।
40 कांग्रेस ने बीएटीयू के 10,000 छात्रों को न्याय दिलाने में मदद की।
41 तेरह फरवरी तक चलेगा तेलंगाना विस का बजट।
42 बिना संघर्ष के ओबीसी बने मोदी को दूसरों की चिंता नहीं : खडगे
43 128 बुलडोज़र कार्रवाइयों में मुसलमान थे निशाना, 600 से अधिक प्रभावित हुए: एमनेस्टी रिपोर्ट।
==================