शुक्रवार, 01 मार्च देश दुनिया के 43 खास समाचार

shreecreates
congrtaulation shreyansh & hiri

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
फाल्गुन कृष्ण पक्ष षष्ठी
============================
1 MP में 17,500 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास, PM मोदी बोले- विकास और विरासत साथ लेकर चलेंगे।
2 मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश आत्मनिर्भर भारत, मेक इन इंडिया का मजबूत स्तंभ बनेगा।
3 पीएम मोदी के पांच दिन में दो बिहार दौरे, तीन रैलियां; लोकसभा चुनाव से पहले 2 लाख करोड़ की सौगात देंगे।
4 PM मोदी का आज से दो दिन का बंगाल दौरा, दो रैलियों को संबोधित करेंगे, 7,200 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का इनॉगरेशन करेंगे।
5 भाजपा करीब 100 सांसदों का काटेगी टिकट, PM मोदी ने शाह-नड्डा के साथ देर रात किया मंथन।
6 बीजेपी मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक खत्म, मोदी-शाह रहे मौजूद; एक-दो दिन में लोकसभा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी हो सकती है।
7 इस बार कांग्रेस के दो कीर्तिमानों पर पीएम मोदी की एक साथ निगाह।
8 पंडित जवाहरलाल नेहरू को छोड़कर कोई लगातार तीसरी बार नहीं जीत पाया है, लेकिन पीएम मोदी को फिलहाल यह पड़ाव दूर नहीं दिख रहा है।
9 पीएम मोदी के नेतृत्व में राजग 1984 में कांग्रेस को मिलीं 415 सीटों के कीर्तिमान से भी आगे निकलने की कोशिश कर सकता है। उस समय कांग्रेस को 48.5 प्रतिशत वोट हासिल हुए थे और इस बार भाजपा इससे आगे निकलने की तैयारी करती नजर आ रही है।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

 

10 किसानों के दिल्ली कूच का ऐलान टला, बठिंडा में किसान शुभकरण का अंतिम संस्कार; पंधेर-डल्लेवाल बोले- आंदोलन खत्म नहीं होगा।
11 हिमाचल में सुक्खू सीएम बने रहेंगे, कांग्रेस ने कहा- सभी मतभेद दूर किए,ऑपरेशन लोटस फेल रहा; अयोग्य करार दिए 6 विधायक हाईकोर्ट पहुंचे।
12 हिंद महासागर में भारत की स्थिति और होगी मजबूत, लक्षद्वीप में भारतीय नौसेना का जल्द होगा नया बेस।
13 आप आतंकी नहीं जो किसानों पर चला रहे गोलियां, शुभकरण मौत मामले में हाईकोर्ट की हरियाणा सरकार को लताड़।
14 महाराष्ट्र: शरद पवार ने भतीजे अजित और CM शिंदे को लंच पर बुलाया; राजनीतिक गलियारों में लगने लगे कयास।
15 जीडीपी के आंकड़े उम्मीद से बेहतर, तीसरी तिमाही में 8.4% की मजबूत वृद्धि, FY24 में 7.6% रहने का अनुमान।
16 पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को मंजूरी, ₹75,021 करोड़ की लागत से एक करोड़ घरों पर लगेगा सोलर पैनल।
17 वर्ष 1993 बम धमाके का आरोपी अब्दुल करीम टुंडा बरी, TADA कोर्ट ने सुनाया फैसला; 2 को आजीवन कारावास।
18 लगभग 30 साल पुराने सीरियल ब्लास्ट केस में करीम टुंडा बरी, मुंबई-सूरत समेत 5 शहरों में ट्रेन में धमाके हुए थे; ISI से ट्रेनिंग के बाद लश्कर से जुड़ा था।
19 हिमाचल में क्रॉस वोटिंग करने वाले 6 कांग्रेस विधायक अयोग्य, प्रतिभा सिंह बोलीं- फैसला हाईकमान को लेना है; भाजपा ने कहा- ये विधायक हमारे होंगे।
20 हिमाचल की कैबिनेट में सबसे अमीर मंत्री हैं विक्रमादित्य सिंह, राजघराने से ताल्लुक, अकूत दौलत जान रह जाएंगे दंग, उनके पास 101.39 करोड़ की संपत्ति है।
21 हिमाचल ‘सरकार बचाने के लिए निलंबित किए गए MLA’ पूर्व सीएम जयराम ठाकुर का बड़ा दावा।
22 बढ़ने वाली है केंद्र सरकार की टेंशन? कांग्रेस छोड़कर BJP में आए नेता भी उठाने लगे हैं किसानों के समर्थन में आवाज।

pop ronak
आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

23 AIIMS: दोपहिया वाहनों पर दुर्घटना के शिकार 40 प्रतिशत पीछे बैठे लोग नहीं पहनते हेलमेट, अध्ययन में खुलासा।
24 गिरफ्तारी के बाद शाहजहां शेख पर TMC की बड़ी कार्रवाई, छह साल के लिए पार्टी से निलंबित किया।
25 पश्चिम बंगाल के संदेशखाली हिंसा के मुख्य आरोपी शाहजहां शेख को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। (टीएमसी) नेता शेख ईडी के अधिकारियों की टीम पर हमले के बाद से फरार था। पुलिस ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश पर उसे गिरफ्तार किया।
26 राजस्थान: दो से ज्यादा बच्चे से सरकारी नौकरी नहीं… सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान सरकार के फैसले को रखा बरकरार।
27 अब 4 मार्च को मंत्रियों के साथ अयोध्या जाएंगे CM मोहन यादव, पूरी कैबिनेट करेगी रामलला के दर्शन।
28 MP के डिंडौरी में पिकअप पलटी, 14 की मौत, 20 घायल; टर्निंग पर अनियंत्रित होकर 20 फीट नीचे खेत में गिरा वाहन।
29 दक्षिण भारत में तापमान सामान्य से 6 डिग्री तक ज्यादा,देश में इस बार गर्मी के मौसम की शुरुआत जल्द होने जा रही है।
30 होली (25 मार्च) के बाद से ही उत्तर और मध्य क्षेत्रों के कई राज्यों में लू का असर देखने को मिल सकता है। अभी से ही दक्षिण भारत के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही हैं। ये बढ़ोतरी पिछले दो हफ्ते से हो रही है।
31 ग्रीन-हेजलवुड ने 10वें विकेट के लिए बनाए 116 रन, क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा।
32 ईरान संग जिस डील से गिर गई थी बेनजीर भुट्टो सरकार, उस पर फिर आगे बढ़ दहशत में पाकिस्‍तान, भारत से भी नाता।
33 UP में कैबिनेट विस्‍तार की चर्चाओं के बीच गवर्नर आनंदीबेन से मिले योगी, कुछ नामों को लेकर बढ़ी हलचल।
34 हट गया सस्पेंस! दिल्ली के इकनॉमिक सर्वे के साथ आ गई बजट की तारीख, जानिए मंत्री आतिशी ने क्या बताया?
35 मोदी है तो मुमकिन है! औरंगाबाद, सासाराम और बेगूसराय में NDA के जीत की हैट्रिक फिक्स करने बिहार आ रहे प्रधानमंत्री?
36 सिपाही ने दरोगा को दांत से काटा, सिर पर दे मारी ईंट, जंग का मैदान बन गई चौकी।
37 लोकसभा चुनाव: BJP और RLD के बीच आज हो सकता है गठबंधन का औपचारिक ऐलान, घोषित होगा फॉर्मूला।
38 जिसे पूरी दिल्‍ली आईटीओ के नाम से जानती है, उस चौराहे का असली नाम क्‍या है? 99 फीसदी को नहीं होगा पता।
39 अनंत-राधिका प्री-वेडिंग में सूर्यकुमार यादव, बॉलीवुड अभिनेत्री के साथ जामनगर रवाना, जहीर खान भी दिखे साथ।
40 BCCI Contract: श्रेयस-ईशान के बाद कुलदीप का आया नाम, पंड्या को किया गया Troll .
41 बैटर दहाई अंक तक नहीं पहुंचे, सचिन-ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ने वाला भी फ्लॉप।
42 आकाशदीप समेत 5 गेंदबाजों के कॉन्ट्रैक्ट के लिए सिफारिश, BCCI ने मानी क्या?
43 अंतिम विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी, विरोधी के जबड़े से छीना मैच, दोहरा शतक…
==========================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *