मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने किया मर्दाना अस्पातल का औचक निरीक्षण

अतिरिक्त प्राचाय्र डॉ. अनिता पारिक को दिये कमीया दूर करने व ब्लॉक में एमओटी शुरू करने के निर्देश

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

बीकानेर , 2 मार्च। राजस्थान सरकार की ओर से आम जन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलबध करवाने की मंशानुरूप शनिवार को सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी ने पीबीएम के मदार्ना अस्पताल में चिकित्सा सहित अन्य विभिन्न समस्याओं का औचक निरिक्षण किया।

mmtc
pop ronak

इस दौरान डॉ. सोनी ने ऑपरेशन थियेटर, इंटरनल कॉलिंग सेवा पीबीएक्स, लिफ्ट सहित साफ सफाई, स्टाफ उपस्थिति आदि की व्यवस्थाएं देखी, इस दौरान प्राचार्य सोनी ने कहा कि ऑपरेशन थियेटर के आस पास अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश नहीं हो, ओटी होने वाले मरीज का अवलोकन तीन से चार स्तरीय सत्यापन व्यवस्था के तहत किया जाए ताकी एक ही नाम के दो या दो से अधिक मरीजों के ऑपरेशन के दोरान किसी प्रकार की लापरवाही न हो जिससे चिकित्सालय की साख पर कोई आंच आए।

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS

ये दिये दिशा निर्देश

निरिक्षण के पश्चात प्राचार्य सोनी ने अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. अनिता पारीक को निर्देश देते हूए कहा कि साफ सफाई की चाक चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित हो, इंटरर्नल कॉल सुविधा चालू रहे, नर्सिंग स्टाफ आडी के साथ निर्धारित ड्रेस कोड में रहे इसकी समय समय पर मोनिटरिंग हो।

इसी के साथ प्राचार्य डॉ. सोनी ने डीसीएनएस को ओटी ए ब्लॉक में एमओटी को पुनः चालू करवाने के निर्देश दिए। लिफ्ट का निरीक्षण किया तो लिफ्ट खराब पाई गयी, इस पर तुरंत लिफ्ट रिपेयर करवाने के निर्देश दिए, कंट्रोल रूम का फोन 24 घंटे शुरू रखने के निर्देश दिये।

bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *