मुनि श्री चैतन्य कुमार जी “अमन” का सिरियारी प्रवास हेतु मंगल विहार

shreecreates

गंगाशहर , 11 मार्च। गंगाशहर, तेरापंथ भवन। युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री चैतन्य कुमार जी “अमन” का आगामी प्रवास आचार्यप्रवर द्वारा आचार्य श्री भिक्षु समाधि स्थल सिरियारी, पाली हेतु निर्धारित हुआ है। उनका पिछला चातुर्मास भीनासर में संपन्न हुआ।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

चातुर्मास के उपरांत मुनि श्री तेरापंथ भवन, गंगाशहर में प्रवासित थे। आज प्रातः 8:15 बजे मुनिश्री ने तेरापंथ भवन गंगाशहर से भीनासर हेतु मंगल विहार किया। विहार में जैन ध्वज के तले तेरापंथी सभा, गंगाशहर, तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ महिला मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ अनेकों श्रावक श्राविकाओं ने सहभागिता दर्ज की।

pop ronak

इस अवसर पर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष अमरचंद सोनी, मंत्री रतनलाल छलाणी, कोषाध्यक्ष जतन लाल संचेती, तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष अरुण नाहटा, महिला मंडल अध्यक्ष संजू लालाणी, मंत्री मीनाक्षी आंचलिया आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *