भीनासर में श्रीभक्तमाल कथा का हुआ आगाज

जड़ता हमारी बुद्धि में है भगवान सर्वत्र है : श्रीराजेन्द्रदास देवाचार्यजी महाराज

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

बीकानेर , 15 मार्च । भीनासर स्थित श्रीमुरलीमनोहर मैदान में शुक्रवार को दोपहर करीब तीन बजे श्रीभक्तमाल कथा का आगाज हुआ। भक्तमाल कथा आयोजन समिति की ओर से श्रीरामानंदीय वैष्णव परम्परान्तर्गत श्रीमदजगद्गुरु मलूक पीठाधीश्वर पूज्य श्रीराजेन्द्रदास देवाचार्यजी महाराज के श्रीमुख से श्रीजडख़ोर गौधाम के सेवार्थ श्रीभक्तमाल की कथा को सुनने हजारों श्रद्धालुओं हुजुम उमड़ पड़ा।

mmtc
pop ronak

श्रीराजेन्द्रदास देवाचार्यजी महाराज ने कहा कि संतत्व और भक्तत्व जीवन में रहना जरूरी है। यदि जीवन में साधुता आ जाए तो कोई समस्या ही नहीं रहती। महाराजश्री ने कहा कि जागृति आकस्मिक नहीं नित्य होनी चाहिए, नित्य जागृत रहना चाहिए। भक्तमाल ग्रंथ के बारे में बताया कि भक्तमाल ग्रंथ भक्तिकाल के सोलहवीं सदी का सनातन वैष्णव धर्म का एक अनुपम ग्रंथ है। इस काल में दो महान ग्रंथ श्रीराम चरित मानस व भक्तमाल हुए जो युगों तक लोगों को सद्मार्ग के लिए प्रेरित करते हुए आए हैं और करते रहेंगे।

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS

श्रीराजेन्द्रदास देवाचार्यजी महाराज ने कहा कि एक अंग के तिरस्कार से पूरे अंगी का तिरस्कार है। भगवान से बाहर कुछ नहीं सब कुछ भगवान में है और सब कुछ भगवान ही है। इसलिए किसी भी प्राणी का तिरस्कार भगवान का तिरस्कार है। परमात्मा सब में है, जो भगवान का भक्त है वो किसी का भी तिरस्कार नहीं करता। कथा शुरुआत में तुलसीदासजी के भक्तमाल ग्रन्थ के सुमेरु होने की कथा तथा नाभाजी के बारे में जानकारी प्रदान की गई।

आयोजन समिति के घनश्याम रामावत ने बताया कि सप्तदिवसीय कथा का आयोजन दोपहर 3 से सायं 7 बजे तक भीनासर स्थित श्रीमुरलीमोहर मैदान में किया जा रहा है। आज कथा में पूर्व मंत्री डॉ. बीडी कल्ला, बालकिशन राठी व गौरीशंकर सारड़ा का आतिथ्य रहा। कथा आयोजन में गजानंद रामावत शिव गहलोत, श्रवण सोनी, नरसिंहदास मीमाणी, भंवरलाल साध, इंद्रमोहन रामावत, संदीप भाटी, महादेव रामावत, ओमप्रकाश स्वामी, चंद्रकांत दीपावत, गणपत उपाध्याय, श्रवण सोनी, अमोलक, झूमरमल, रामसुख आदि ने व्यवस्थाएं संभाली।

bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *