कांग्रेस के शासन में कार्य आदेश होने के बावजूद कार्य को रोकना अप्रासंगिक

  • स्वीकृत कार्य को किस आधार पर रोका तुरंत चालू करे – कल्ला
  • कांग्रेस के शासन में कार्य आदेश होने के बावजूद कार्य को रोकना अप्रासंगिक – यशपाल गहलोत

बीकानेर, 26 अप्रैल – विगत कांग्रेस सरकार द्वारा बीकानेर शहर की मुलभूत समस्या कोटगेट और सांखला रेलवे फाटक की समस्या का निदान करते हुए अंडर पास हेतु राशि और कार्यादेश जारी होने के बाद भी अब तक काम चालू ना करने के विरोध स्वरूप आज एक शिष्टमंडल ने जिला कलेक्टर से वार्ता कर ज्ञापन दिया। संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया शिष्टमंडल का नेतृत्व पूर्व मंत्री डॉ बुलाकीदास कल्ला और जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने किया।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

बुलाकीदास कल्ला ने ज्ञापन के बाद जिला कलेकटर से कहा की जिस कार्य की राशि स्वीकृत कर उसकी उसके लिए अधिकारी नियुक्त कर दिया गया है। उसको रोकना गलत है और ये समस्या किसी कांग्रेस या भाजपा की नही आमजन की है। उसके लिए स्वार्थ पूर्ण राजनीति उचित नहीं जल्द ही उसका कार्य चालू करे वरना कोई और कदम उठाना पड़ेगा क्योंकि आमजनता की तकलीफों को दूर करना कांग्रेस अपना धर्म मानती है।

mmtc
pop ronak

जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा की कार्य आदेश जारी हो चुके है फिर किसी व्यक्ति के कहने मात्र से इस कार्य को रोकना गलत है आप जल्द से जल्द इस कार्य को चालू करवाए वरना कांग्रेस को कठोर कदम उठाकर जनांदोलन का रुख अख्तियार करना पड़ेगा।

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS

प्रवक्ता विकास तंवर ने बताया की शिष्टमंडल में प्रदेश महासचिव जिया उर रहमान आरिफ, उपाध्यक्ष श्रीलाल व्यास , पार्षद जावेद पडिहार, महासचिव विक्की चड्ढा, राहुल जादुसंगत, कर्नल शिशुपाल सिंह, इंटक नेता महेंद्र देवड़ा, ओमप्रकाश वाल्मीकि, महिला नेत्री मुमताज शेख, वंदना गुप्ता, सचिव मनोज चौधरी, सफी खान, श्याम कुमार तंवर, दिनेश कल्ला, जीतू नायक, किशन तंवर, किशन ओझा उर्फ घंटी, नूर मोहम्मद नागौरी, मैक्स नायक, सुरेश वाल्मिकी, माणक जी सहित कांग्रेस पदाधिकारीगण शामिल थे।

bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *