वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का 1st ट्रायल में ही एक्सीडेंट, टकराते ही भयानक मौत
![](https://tharexpressnews.com/wp-content/uploads/2025/01/Accident-in-the-first-trial-of-Vande-Bharat-Sleeper-Train-Horrible-death-as-soon-as-it-collided-KOTA.jpg)
कोटा , 11 जनवरी। राजस्थान का कोटा जिला इन दिनों पूरे देश में चर्चा में है। इस चर्चा का कारण यहां होने वाले सुसाइड नहीं बल्कि यहां पर हो रहा वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का ट्रायल है। कोटा में रेलवे ट्रैक पर ट्रेन को 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया जा रहा है। लेकिन इसी ट्रायल के दौरान एक घटना हो गई। यहां 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के सामने अचानक एक गाय आ गई। ट्रेन से टकराने के बाद गाय काफी दूर जाकर गिरी। उसकी मौत हो गई, लेकिन इसके चलते ट्रायल में कोई परेशानी नहीं हुई।
![indication](https://tharexpressnews.com/wp-content/uploads/2023/09/WhatsApp-Image-2023-09-17-at-16.31.56.jpg)
![L.C.Baid Childrens Hospiatl](https://tharexpressnews.com/wp-content/uploads/2024/01/dr_l.c._baid_hospital_add1.jpg)
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का इस ट्रैक पर ट्रायल
रेलवे के द्वारा ट्रायल को लगातार जारी रखा गया। फिलहाल अभी भी कोटा में ट्रायल जारी है। आपको बता दें कि कोटा से सवाईमाधोपुर ट्रैक पर इस ट्रेन का ट्रायल किया जा रहा है। घाट का बराना से लबान स्टेशन के बीच यह घटना हुई।आपको बता दें कि राजस्थान में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का ट्रायल रेलवे की यातायात विंग और अनुसंधान अभिकल्प मानक संगठन के द्वारा किया जा रहा है। 31 दिसंबर से शुरू हुआ यह ट्रायल पूरे 1 महीने तक चलेगा। यहां पर सूखे,गीले सहित हर तरह के ट्रैक पर इस ट्रेन का परीक्षण किया जा रहा है।
![pop ronak](https://tharexpressnews.com/wp-content/uploads/2023/11/metro-shine.jpg)
![](https://tharexpressnews.com/wp-content/uploads/2024/01/mona-industries-1.jpg)
कोटा में देश का इकलौता एक ऐसा ट्रैक है जहां रेलवे ट्रैक…
कोटा में ट्रेनों के ट्रायल होने का सबसे बड़ा यह कारण है कि पूरे देश में यह इकलौता एक ऐसा ट्रैक है जहां रेलवे ट्रैक पर ज्यादा घुमाव नहीं है। मतलब पूरे देश में कोटा से सवाईमाधोपुर रूट पर ही ज्यादातर लंबाई में ट्रैक सीधा है। देश में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू होने के बाद यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। वंदे भारत जैसी हाईटेक ट्रेन में लोगों की समय की बचत होती ही है साथ ही स्लीपर ट्रेन होने से लोगों को आरामदायक यात्रा का एहसास होगा।
![CHHAJER GRAPHIS](https://tharexpressnews.com/wp-content/uploads/2024/04/chhajer-logo.jpg)