सोमवार को होगा हवन, दीपमाला से संजेगा मंदिर, भजन संध्या व अयोध्या से सीधा लाईव प्रसारण देखेंगे शहरवासी
जवाहर पार्क स्थित भव्य श्रीराम मंदिर में धूमधाम से अखण्ड पाठ होगा
बीकानेर , 20 जनवरी । अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां चल रही है। वहीं बीकानेर के डूडी पेट्रोल पंप के पास जवाहर पार्क स्थित मौनी बाबा तपोभूमि भव्य श्रीराम मंदिर में अनुष्ठान, अभिषेक व श्रृंगार भी शुरू कर दिए गए हैं। मंदिर ट्रस्ट के पुजारी ने बताया कि रविवार को दोपहर 12 बजे अखण्ड रामचरित्र मानस का पाठ व दिनांक 22 जनवरी सोमवार को दोपहर 12.15 बजे भव्य आरती, सांय 5 बजे से भजन संध्या, 6.15 बजे दीपमाला का आयोजन रखा गया है।
मंदिर परिसर की सफाई के साथ-साथ रंग-बिरंगी रोशनी एवं फूलों की सजावट के साथ पूरा आयोजन का अयोध्या से सीधा लाईव प्रसारण भी प्रातः 8 बजे से निरंतर किया जाएगा। बीकानेर पश्चिम क्षेत्र में जवाहर पार्क परिसर स्थित मौनी बाबा की तपोभूमि एवं भव्य श्रीराम मंदिर लोगों की आस्था का केन्द्र है।
जहां बड़ी संख्या में पार्क में आने-जाने वाले नागरिक, महर्षि पतंजलि योग संस्थान के योग साधक एवं विभिन्न श्रृद्धालु 22 जनवरी राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव की तैयारियों को लेकर उत्साहित है। मंदिर के पुजारी ने राममंदिर प्राण-प्रतिष्ठा उत्सव हेतु आमजन को अपने घर में दीपावली की तरह पूजा-अर्चना, रोशनी एवं दीपमाला, रंगोली से सजाने और अपने आसपास के मंदिर में हनुमान चालीसा, सुंदरकांड पाठ करने का आह्वान किया।
बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल की घोषणा
बीकानेर , 20 जनवरी। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष मनमोहन कल्याणी ने प्रेस नोट जारी करके कहा है कि अयोध्या में हो रहे रामलला के भव्य मन्दिर में मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष में बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के सभी सदस्य 22 जनवरी 2024 (सोमवार) को अपने प्रतिष्ठान में 2 बजे तक अवकाश रखकर इस एतिहासिक अनुष्ठान के भागीदार बनेंगे। इस अवसर पर अपने घर व प्रतिष्ठान में दीपोत्सव मनायेंगे व दीप जला कर रामलला मन्दिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनायेंगे।
मोहता ट्रस्ट द्वारा राम लला की प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के उपलक्ष्य में होंगे विविध आयाम
बीकानेर, 20 जनवरी । अयोध्या में भगवान श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के उपलक्ष्य में 22 जनवरी 2024, सोमवार को श्री राम गोपाल गोवर्धन दास मोहता धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा प्रसाद वितरण, सुंदरकांड पाठ एवं रामदरबार के फोटो वितरण आयोजन मोहता भवन में किए जाएंगे। ट्रस्ट के व्यवस्थापक योगेश पुरोहित ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा मुख्य ट्रस्टी राजेंद्र कुमार मोहता की प्रेरणा से प्रातः 11 बजे से सुंदरकांड पाठ का भव्य आयोजन किया जाएगा साथ ही भोजन प्रसादी भी रखी जाएगी। इस दौरान ट्रस्ट द्वारा राम दरबार की 20 ईंच × 24 ईंच साईज फ्रेम की तस्वीरें भी वितरित की जाएंगी।