चेन्नई बुक फेयर में अणुव्रत समिति बुक स्टाल का हुआ उद्घाटन

चेन्नई , 4 जनवरी ( स्वरुप चन्द दाँती) . अणुव्रत समिति, चेन्नई एवं जैन विश्व भारती द्वारा प्रकाशित अणुव्रत एवं मानवीय मूल्यों से सम्बंधित साहित्यों की प्रदर्शनी और बिक्री केंद्र का अणुव्रत समिति, चेन्नई द्वारा चेन्नई बुक फेयर में बुक स्टाल लगाया गया।
नमस्कार महामंत्र व अन्य मंत्रोच्चार के साथ विशिष्ट अतिथि तमिलनाडु अल्पसंख्यक आयोग सदस्य प्यारेलाल पितलिया, नल्ली कुपुस्वामी एवं विशिष्ट जनों की उपस्थित में फिता खोल कर स्टाल का शुभारम्भ हुआ। महेन्द्रकुमार वडेरा प्रथम क्रेता बने। 917 बुक स्टाल में एक मात्र जैन समाज अणुव्रत समिति द्वारा इस स्टाल में हिन्दी, अंग्रेजी, तमिल भाषा में जीवनोपयोगी पुस्तकों के साथ आगामों का प्रर्दशन किया गया।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

इस अवसर पर जैन विश्व भारती अध्यक्ष अमरचन्द लूंकड़, अणुविभा उपाध्यक्ष श्रीमती माला कातरेला, अणुव्रतसेवी सम्पतराज चोरड़िया, अणुव्रत समिति अध्यक्ष ललित आंचलिया, मंत्री स्वरूप चन्द दाँती, सहमंत्री अशोक छल्लाणी, संगठन मंत्री कुशल बांठिया, तेरापंथ सभा अध्यक्ष उगमराज सांड, तनसुख नाहर, साहित्य प्रबंधक विजयराज आंचलिया, गौतमचन्द सेठिया, संतोष कातरेला, उमरावसिंह सेठिया, महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती लता पारख, मंत्री श्रीमती हेमलता नाहर, श्रीमती सुभद्रा लुणावत, श्रीमती उषा आंचलिया एवं अनेकों गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।

pop ronak

21 जनवरी तक चलने वाले द बुकसेलर एण्ड पब्लिशर ऐसोसिएशन ऑफ साउथ इण्डिया द्वारा वाई एम सी ए कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन ग्राऊण्ड, नन्दनम् में चेन्नई बुक फेयर के प्रथम दिन अनेकों व्यक्तियों ने स्टाल पर आकर पुस्तकों को खरीदा।

CHHAJER GRAPHIS

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *