जैन कॉलेज की छत्राओं ने प्रोफेसर की लात घूसों से जमकर की पिटाई , क्यों आया लड़कियों को गुस्सा ?

आरा , 10 सितम्बर। बिहार के आरा एचडी जैन कॉलेज की छत्राओं ने महाराजा कॉलेज के हिंदी विभाग की महिला प्रोफेसर पर सोमवार को हमला कर दिया. इससे महिला प्रोफेसर के हाथ पैर और आंख में भी चोट लगी है, दरअसल वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में पीजी सेमेस्टर थर्ड सत्र 2022-24 की परीक्षा के दौरान सोमवार को पहले दिन आरा शहर के महाराजा कॉलेज केंद्र पर नकल की छूट नहीं मिलने पर बॉटनी की तीन छात्राओं ने वीक्षक डॉ शुचि स्नेहा पर ही हमला बोल दिया.

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

छात्राओं ने वीक्षक को बुरी तरह पीटा

pop ronak

छात्राओं ने वीक्षक को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और लात घूसों से जमकर पिटाई करने लगी. इस घटना में महिला शिक्षिका को आंख, पीठ, गर्दन सहित कई जगहों पर गंभीर चोट आई है. इसे लेकर कुछ देर तक कॉलेज में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. हल्ला-गुल्ला सुनकर मौके पर दूसरे कक्ष के वीक्षक पहुंचे, जिसके बाद मामला शांत हुआ. परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू थी. एग्जामिनेशन रूम में उपस्थित वीक्षक डॉ शुचि स्नेहा ने मोबाइल लेकर कदाचार कर रही छात्राओं को रोका तो छात्राएं वीक्षक के साथ मारपीट करने लगी.

CHHAJER GRAPHIS

मामले की जांच में जुटी पुलिस

इधर, जख्मी असिस्टेंट प्रोफेसर ने इसकी शिकायत केन्द्राधीक्षक प्रो. आलोक कुमार से की. इसके बाद प्रभारी प्राचार्य प्रो. आलोक कुमार ने पुलिस को 112 नंबर पर फोन किया. मौके पर पहुंची पुलिस से प्राचार्य ने लिखित शिकायत की है. मारपीट करने वाली छात्रा का मोबाइल भी वीक्षक शुचि स्नेहा के पास है, जिसे प्राचार्य ने पुलिस को सुपुर्द कर दिया. पुलसि मामले की जांच में जुटी है.

================

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *