रामनवमी को जैन संस्कार विधि से ऑफिस का मंगल शुभारंभ
हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!
गंगाशहर , 17 अप्रैल। श्रीमती चंचल देवी- जुगराज बनोट के पुत्र C P बनोट के नवीनीकृत ऑफिस ओजस फूड्स का मंगल शुभारंभ जैन संस्कार विधि से रामनवमी को सुबह 8:30 बजे उपरांत जैन संस्कारक देवेन्द्र डागा और रोहित बैद द्वारा किया गया।
पारिवारिक जनों की गरिमामय उपस्थिति में मांगलिक आयोजन विधि विधान पूर्वक मांगलिक मंत्रोच्चार एवं आध्यात्मिक भजनों के साथ संपन्न हुआ।
जैन संस्कारक देवेन्द्र डागा ने बनोट परिवार को शुभकामनाएं प्रेषित की। सभी ने तेयुप गंगाशहर द्वारा आयोजित हुए जैन संस्कार विधि के कार्यक्रम की सराहना की।