एम एस कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों द्वारा जागरूकता रैलियां
हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!
बीकानेर , 3 नवंबर। राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय, बीकानेर की राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में गोद ली गई बस्तियों में चेतना रैली, मतदाता जागरूकता संदेश एवं बस्तियों के बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का अभियान चलाया गया।
इकाई 1 एवं इकाई 2 के कार्यक्रम अधिकारी डा. विनोद कुमारी व डॉ हिमांशु काण्डपाल एवं स्वयंसेवकों भावना सुथार, अंजली हटीला, खुशबू परिहार, पूजा सोनीवाल तथा सिमरन द्वारा रानीसर बास, चौखूंटी फाटक स्थित वाल्मीकि बस्ती एवं विनोबा बस्ती में पटाखा मुक्त दीपावली हेतु जन जागरूकता रैली निकाली एवं बस्तियों के बच्चों को पटाखा मुक्त दीवाली मनाने हेतु प्रेरित किया।
स्वयंसेवकों द्वारा गली नंबर 1 चौखूटी फाटक स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के सामने मतदाता जागरूकता हेतु रंगोली का निर्माण किया एवं बस्तियों के लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित किया । राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी द्वारा विद्यालय के बच्चों एवं बस्तियों के बच्चों को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य संबंधी जरूरी जानकारियां भी प्रदान की गई व कृमि निवारण हेतु दवाइयां भी बांटी गई ।
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई तृतीय व चतुर्थ के कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अंजू सांगवा एव श्रीमती सुनीता बिश्नोई द्वारा सर्वोदय बस्ती व रामपुरा बस्ती में स्वयंसेवकों विजयलक्ष्मी मेघवाल, आफरीन, रुखसार बानों व अन्य के साथ स्वच्छता की जागरूकता फैलाने के लिए गलियों में घूम-घूम कर लोगों को जानकारी दी गई व हाथ धुलवाकर स्वच्छता का महत्व समझाया गया ।
कार्यक्रम अधिकारीयों ने बस्ती के बच्चों को अल्बेंडाजोल की गोलियां वितरित की और अपने घर में आसपास के स्थान को साफ सुथरा रखने की अपील की । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा लालगढ़ में जाकर स्वयंसेवकों द्वारा श्रमदान किया गया। स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी मोहम्मद समीर ने स्वास्थ्य केंद्र पर उपस्थित मरीजों व उनके परिजनों तथा स्वयंसेवकों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी ।
उच्च माध्यमिक विद्यालय सर्वोदय बस्ती में जाकर स्वयंसेवको व कार्यक्रम अधिकारियो ने छात्रों को शिक्षा का महत्व समझाया साथ ही एक साक्षरता रैली का भी आयोजन किया ।उक्त बस्तियों में प्रोग्राम अधिकारियों द्वारा रैली के द्वारा मतदान करने हेतु लोगों को जागरूक किया गया ।