भागवत् कथा ज्ञानयज्ञ के बैनर का विमोचन हुवा

shreecreates

बीकानेर , 25 सितम्बर। श्राद – पितृ पक्ष पर संगीतमय श्री मद भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का दिव्य आयोजन स्थानीय दधिमति भवन गोगागेट के अंदर बीकानेर के प्रांगण में 1 अक्टूम्बर से 7 अक्टूम्बर तक होगा।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

आयोजन से जुड़े कैलाश ओझा ने बताया कि स्वर्गीय श्री शिवकिशन जमना देवी दाधीच (बहड़) स्मृति सेवा प्रन्यास बीकानेर द्वारा आहूत दिव्य कथा ज्ञानयज्ञ में कथा मर्मज्ञ एवम् संगीतज्ञ श्री लक्ष्मण पारीक के मुखारविंद से कथा का वाचन होगा जिसमें प्रतिदिन संत प्रवचन एवम् सजीव झांकियाँ भी सजेगी।

pop ronak

बैनर का भव्य विमोचन हुवा

आयोजन से जुड़े गिरिराज रतन तिवाड़ी ने बताया कि इस दिव्य कथा ज्ञान यज्ञ के बैनर का भव्य विमोचन समारोह दधिमती भवन में 11 वे चातुर्मास में समर्पित पंडित श्री योगेन्द्र कुमार दाधीच की मंगल उपस्थिति एवम् वयोवृद्ध समाजसेवी एवम् दाधीच समाज के पूर्व अध्यक्ष मोतीलाल जोशी के मुख्य आतिथ्य में मगन लाल ओझा अध्यक्ष श्री दाधीच समाज सम्पति ट्रस्ट की उपस्थिति में हुया। जिसमें बड़ी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित हुवे।

आयोजन से जुड़े आशीष दाधीच ने बताया की कथा के शुभारंभ पर 1 अक्टूम्बर रविवार को सुबह 10.00 बजे रघुनाथ जी मंदिर गोगागेट से कलश यात्रा निकलेगी जो कथा स्थल तक जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *