योगा प्रतियोगिता में बीकानेर का सुयश
हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!
बीकानेर , 24 सितंबर । 67 वीं राज्य स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता के तहत द्वितीय राज्य स्तरीय योगा प्रतियोगिता जेतारण ( पाली ) में बीकानेर के मोहित स्वामी ने गोल्ड मेडल व मुकुल स्वामी ने रजत पदक प्राप्त करके राजस्थान में बीकानेर का परचम लहराया है । इस प्रतियोगिता में पदक मिलने के बाद उनका नेशनल चैंपियन शिप में चयन हो गया है ।
इस अवसर पर बीकानेर में नेचर योगा एंड बॉडी फ्लेक्सिबिलिटी ग्रुप एवं कपिल क्रीड़ा टीम द्वारा कपिल क्रीड़ा आश्रम में मोहित स्वामी व मुकुल स्वामी का अभिनंदन किया गया. योगा प्रशिक्षक अजय स्वामी ने खिलाड़ियों को 2100 – 2100 रूपये नगद देने की घोषणा की ।कार्यक्रम में योग साधक तृप्ति, जानवी, व रजत का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में आयकर अधिकारी उमेश चंद्र कछावा ने विजेता खिलाड़ियों स्वागत करते हुए इस उपलब्धि को गौरवपूर्ण बताया । कपिल क्रीड़ा टीम के रामजी चांडक, सुखदेव रंगा ने निरंतर योगा करने से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी । कार्यक्रम में अभिषेक व शिवजी ने भी अपने विचार प्रकट किए ।