स्कूली विद्यार्थियों के मध्य ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित
चूरू, 17 अक्टूबर। राज. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष तथा जिला एवं सेशन न्यायाधीश रविन्द्र कुमार के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव डॉ. शरद कुमार व्यास के निर्देशन में एक्शन प्लान 2023-2024 के क्रम में स्कूली विद्यार्थियों के मध्य 16 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। मंगलवार को राजकीय गोपीराम गोयनका उच्च माध्यमिक विद्यालय, चूरू में आयोजित हो रही ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं के आयोजन स्थल का निरीक्षण कर सचिव व्यास ने प्रतियोगिताओं की जानकारी ली तथा जिले भर में हो रही ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं के संबंध में विचार-विमर्श किया।
सचिव व्यास ने रालसा के निर्देशानुसार एक्शन प्लान 2023-24 के क्रम में स्कूली विद्यार्थियों (कक्षा 8 से 12) के मध्य टेबिल टेनिस, बैडमिंटन, 100, 200, 400 मीटर दौड़, लम्बी कूद, ऊंची कूद, कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल एवं शतरंज सहित आयोजित हो रही ब्लॉक स्तरीय विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिताओं की गतिविधियों की जानकारी लेते हुये सम्पूर्ण प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन हेतु निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजेता जिला स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। इस दौरान विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कर उपस्थित सभी को राष्ट्रीय लोक अदालत, पीड़ित प्रतिकर स्कीम, मध्यस्थता, निःशुल्क विधिक सहायता एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की गतिविधियों की जानकारी दी गई।
इस दौरान उप जिला शिक्षा अधिकारी (शारीरिक शिक्षा) रामूराम बुन्देला, राजकीय गोपीराम गोयनका उमावि प्रधानाचार्य कासम अली, शारीरिक शिक्षक ओमन सिंह, आनन्द व ममता उपस्थित रहे।