कैंसर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया

बीकानेर , 26 नवम्बर। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार कोयंबटूर तेरापंथ महिला मंडल ने cancer awareness program walkathon व talkshow का कार्यक्रम आयोजन किया। पहले चरण में इस प्रोग्राम का आगाज walkathon के द्वारा हुआ। इस पूरी रैली में अखिल भारतीय द्वारा दिए गए पोस्टर व नारों को दर्शाते हुए बताया कि मुश्किल है नामुमकिन नहीं।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

महिला मंडल का संदेश नशा मुक्त हो सारा देश महिला मंडल का संदेश कैंसर मुक्त हो सारा देश। दूसरे चरण में कार्यशाला का आयोजन तेरापंथ भवन में किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत मंडल की बहनों के द्वारा मंगलाचरण व प्रेरणा गीत के द्वारा की गई। तत्पश्चात अध्यक्ष मंजू सेठिया ने मुख्य वक्ता डॉ रश्मि जी वह सभी बहनों का स्वागत व अभिनंदन किया। डॉ रश्मि ने कैंसर के लक्षण व उपचारों के बारे में बताया और कहा कि इस रोग की शुरुआत पर पहचान से अधिक सफल इलाज हो सकता है।

pop ronak

डॉक्टर ने बताया कि संतुलित आहार लेना व स्वस्थ जीवन शैली का पालन करना चाहिए। अपने शरीर को 24 घंटे में काम से कम 2 घंटे अपने लिए जरूर निकालें जिसमें योग प्राणायाम आसन आदि करने चाहिए। खुद को तनाव ग्रस्त कम रखें। रेगुलर में प्लास्टिक व अल्युमिनियम का कम से कम उपयोग करें। वह सेल्फ एग्जामिनेशन कैसे करें वह भी बताया। धन्यवाद ज्ञापन स्थानीय महिला मंडल मंत्री सुमन सुराणा ने किया। इस कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रियंका बुच्चा ने किया। कार्यक्रम में लगभग 40 बहनों की उपस्थिति रही।

CHHAJER GRAPHIS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *