महिला को नशा देकर दुष्कर्म करने का मामला गंगाशहर थाने में दर्ज


- महिला ने नशा देकर दुष्कर्म और वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया
गंगाशहर \ बीकानेर , 19 जून। बीकानेर के शख्स पर दिल्ली निवासी महिला ने नशे की गोली देकर दुष्कर्म और वीडियो वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए गंगाशहर पुलिस थाने में केस दर्ज कराया है।



पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि कुछ साल पूर्व जसरासर निवासी ओमप्रकाश सोनी दिल्ली गया था जहां उसके संपर्क में आया। दोनों में फोन पर बातचीत होने लगी। 15 मई को वह दिल्ली में था और फोन कर कहा कि एक्सीडेंट हो गया है। आरोप है कि उसे पति-बच्चों को मारने की धमकी दी।


डरा-धमकाकर गंगाशहर में कुम्हारों के मोहल्ले में ले आया और नशे की गोली देकर लगातार दुष्कर्म किया। आरोपी ने फोटो, वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी और मारपीट की। एसएचओ समरवीरसिंह ने थार एक्सप्रेस को बताया कि दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है जिसकी जांच एसआई नगेन्द्र सिंह को सौंपी गई है। गंगाशहर थाने में भादंसं की धारा 376 , 323 व 341 के तहत मामला दर्ज किया गया है।