राजस्थान में कांग्रेस कमजोर नहीं हैं, बल्कि किसी लीडर ने कांग्रेस को कमजोर कर दिया हैं- रंधावा

  • रंधावा बोले-‘स्टेज पर बैठे नेताओं ने आपको हराया है’
  • लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के पदाधिकारियों का बीकानेर में दूसरा दौरा

बीकानेर , 27 फ़रवरी। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने एक बार फिर राजस्थान में पार्टी की हार के लिए नेताओं को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने कहा- ‘राजस्थान में कांग्रेस कमजोर नहीं हैं, बल्कि किसी लीडर ने कांग्रेस को कमजोर कर दिया हैं।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

बीकानेर में कांग्रेस के संवाद कार्यक्रम में मंच पर बैठे पूर्व मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला, गोविंदराम मेघवाल और भंवर सिंह भाटी से सवाल किया कि हम क्यों हारे? उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि ‘आप नहीं हारे हो, स्टेज पर बैठे नेताओं ने आपको हरा दिया।’ इस बारे में सोचना पड़ेगा।


लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के पदाधिकारियों का बीकानेर में दूसरा दौरा में उमड़ी जनता

mmtc
pop ronak

रंधावा ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में जुट जाएं। कांग्रेस को मजबूत करना है तो वर्कर की सुननी पड़ेगी। सिर्फ भाषण देने से कुछ नहीं होगा। रंधावा ने कहा कि पार्टी का नेता भले ही किसी पार्टी में चला जाए लेकिन कार्यकर्ता नहीं जाएगा।

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS

रंधावा ने गोविंदराम मेघवाल के बयान पर भी तल्ख टिप्पणी की। मेघवाल ने अपने भाषण में कहा- बड़े नेता हमें गोद में ले लें, हम बीकानेर की सीट निकाल देंगे। इस पर रंधावा ने कहा- ‘हम गोद में तो ले लेंगे लेकिन गोद में लेने लायक बनो तो सही। ‘

डोटासरा बोले- विस को छोड़कर लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि भजनलाल शर्मा के राज में अपराध बढ़े हैं। डोटासरा ने पिछले कुछ दिनों में हुए रेप, हत्या और अपहरण के आंकड़े भी गिनाए। मंच पर बैठे पूर्व मंत्रियों से कहा कि विधानसभा चुनाव की बात को छोड़कर अब लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जायें। मेघवाल और डॉ. कल्ला की ओर इशारा करते हुए कहा कि आप पर जिम्मेदारी ज्यादा है। इस पर दोनों ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पूरी शिद्दत से पार्टी के साथ काम में लगेंगे।

लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के पदाधिकारियों का बीकानेर में दूसरा दौरा

रेंवतराम पंवार को वापस पार्टी में लेने का संकेत
डोटासरा ने पूर्व मंत्री भंवर सिंह भाटी से कहा कि आपसे लोगों की नाराजगी है तो घर-घर जाकर दूर कर लें। डोटासरा ने कोलायत से चुनाव लड़ने वाले रेंवतराम पंवार को भी वापस पार्टी में लेने का संकेत दिया। इस पर भाटी ने कहा कि आप चाहो तो उन्हें वापस ले लो। इस पर डोटासरा ने कहा भाटी की रजामंदी नहीं हुई तो भी रेंवतराम को पार्टी में ले सकते हैं। बशर्तें पंवार की कोई शर्त नहीं हो। डोटासरा ने गोविंदराम मेघवाल को माला और कल्ला को शॉल भी ओढ़ाया। इस पर डोटासरा ने कहा कि आपका जोश देखकर आपको माला पहनाई है। अब आपको ये लोकसभा सीट निकालनी है।

सांसद अर्जुनराम को बताया “पापड़ बेचने वाला”

अधिकांश वक्ताओं ने वर्तमान सांसद अर्जुनराम मेघवाल पर जमकर हमले किए। खासकर गोविन्दराम मेघवाल ने सांसद को “पापड़ बेचने वाला” बताते हुए कहा कि पांच साल में कोई काम नहीं हुआ। नौकरी से रिटायर होकर राजनीति में आ गए। वहीं डोटासरा ने कहा कि किसी को किनारे करना है तो कांग्रेस नेता अर्जुनराम को किनारे करें। आपस में एक-दूसरे को नहीं।

पिछली बार नहीं पहुंचे पदाधिकारी

कांग्रेस की पिछले दिनों सूरज टॉकिज में हुई मीटिंग में पार्टी पदाधिकारी ही नहीं पहुंचे थे। प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने तब स्टेज से ही कार्यकर्ताओं की हाजिरी ली तो पता चला कि बहुत कम संख्या में मुख्य पदाधिकारी आए हैं। नाराज डोटासरा ने पूर्व मंत्रियों के समक्ष भी नाराजगी जताई कि जिस जिले से तीन-तीन मंत्री थे, हम वहां से इस तरह हार गए।

 

bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *