डिस्कॉम ने आयोजित किया अपने अभियंताओं के लिए प्रशिक्षण शिविर
नवीन तकनीक का उपयोग कर विद्युत छीजत कम करने, राजस्व बढ़ाने तथा अन्य तकनीकी कार्यो के लिए किया प्रशिक्षित
अजमेर/ सीकर 28 दिसंबर। अजमेर विद्युत वितरण निगम ने अपने अभियंताओं के लिए 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया। प्रशिक्षण शिविर में सीकर वृत्त के कनिष्ठ अभियंता, सहायक अभियंता तथा अधिशासी अभियंताओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान अभियंताओं को नवीन तकनीक का उपयोग कर विद्युत छीजत कम करने , आरडीएसएस योजना, विद्युत/पावर ट्रांसफार्मर को जलने की दर में कमी लाना, पावर ट्रांसफार्मर के फेल होने के कारण, स्काडा सिस्टम तथा राजस्व वसूली में इजाफा करने के लिए प्रशिक्षित किया। प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन संभागीय मुख्य अभियंता एन एस गढ़वाल द्वारा किया गया। इस दौरान मुख्य फैकल्टी आर जे सिंह व अनिल पाटिल रहे।
अधीक्षण अभियंता बी.एल.गुप्ता ने प्रशिक्षण के दौरान कहा कि आज के प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य वर्तमान परिदृश्य में पावर सेक्टर में विद्यमान चुनौतियों को किस प्रकार से उपलब्ध नवीन तकनीकी माध्यमो से निस्तारित किया जा सकता है, उसके लिए आप सभी को जागरूक करना है। इसके लिए पावर सेक्टर के अनुभवी एवं वरिष्ठ अभियंताओं द्वारा प्रतिभागियों को विशेष गुण इस प्रशिक्षण शिविर के दौरान सिखाये जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण शिविर आरइसी द्वारा डिजायन किया गया है। प्रशिक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता एस आर वर्मा, सहायक अभियंता , प्रशांत पाराशर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।