प्रेस क्लब के आगामी चुनाव सर्वसम्मति से करवाए जाने पर चर्चा

shreecreates
  • बीकानेर प्रेस क्लब की वार्षिक आम सभा हुई आयोजित, मुख्य बिन्दुओं पर हुई महत्वपूर्ण चर्चा

बीकानेर, 10 फ़रवरी । बीकानेर प्रेस क्लब समीति की वार्षिक आम सभा की महत्वपूर्ण बैठक 0 9 फरवरी रविवार को सर्किट हाउस में रखी गई। बैठक में बीकानेर प्रेस कल्ब के अध्यक्ष भवानी जोशी, महासचिव कुशाल सिंह व कोषाध्यक्ष सुमित जोशी ने बैठक का एजेंडा उपस्थिति पत्रकारों के समक्ष रखा।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

जोशाी ने आम सभा में पूर्व कार्यकारिणी के पदाधिकारियों से गत वर्षो का पूर्ण विवरण तथा लेखा-जोखा, प्रेस कल्ब की सदस्यता के आवेदन तथा सदस्यता से वंचित लोगों को वापस भुगतान, आगामी सदस्यता अभियान व सक्रिय पत्रकारों को ही सदस्य बनाने पर चर्चा, प्रेस क्लब की गरिमा बनाए रखने के लिए संभावित नियमों में बदलाव, प्रेस क्लब के आगामी चुनाव सर्वसम्मति से करवाए जाने पर चर्चा, पंजीयक, सहकारी समितियां, कार्यालय में क्लब के विवरण अपडेट की जानकारी, क्लब की ओर से आगामी गतिविधियों पर चर्चा के साथ आम सभा में मौजूद सदस्यों के महत्वपूर्ण सुझाव लिए जाने का एजेंडा रखा।

pop ronak
महावीर जयंती की शुभकामनाएं

आम सभा में पत्रकार श्याम मारू, कमलकान्त शर्मा, विवेक आहुजा, मो. अली पठान, कोशलेश, धीरज जोशी, रामस्वरूप भाटी, बलदेव रंगा, नारायण उपाध्याय, बाबुसिंह, शिव भादाणी, राजेश ओझा, गीरिराज भादाणी, उमेश मोदी, जीतू बीकानेरी, जितेन्द्र व्यास, निखिल स्वामी, विक्रम जागरवाल, नरेश मारू, विरेन्द्र पुरोहित, दिनेश कुमार जोशी, नितिन खत्री, तारा चन्द्र गहलोत, रामप्रताप, महेन्द्र मेहरा, शंकर सारस्वत, कुशाल सिंह, मुजीबुर रहमान, भवानी शंकर जोशी मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *