पति की मौत , 20 दिन पहले ही हुई थी शादी, महिला को पीहर छोड़ने जा रहा था


- कार की टक्कर से बाइक सवार पति की मौत,पत्नी घायल
पाली , 10 फ़रवरी। पाली में कार ने बाइक सवार पति-पत्नी को टक्कर मार दी। हादसे में पति की मौत और पत्नी गंभीर घायल हो गई। दंपती की 20 दिन पहले ही शादी हुई थी। हादसा सोमवार सुबह 8 बजे औद्योगिक नगर के भटवाड़ा-साईं बाबा मंदिर के बीच हुआ। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है।



SHO जसवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया- पाली के गांव जवड़िया के भाटों की ढाणी निवासी हितेश भाट (21), पत्नी मनीषा (18) को बाइक से पाली के राजेंद्र नगर स्थित उसके पीहर छोड़ने जा रहा था।


साईं बाबा मंदिर के पास बाइक को तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर से पति-पत्नी उछलकर सड़क किनारे झाड़ियों में जा गिरे। दंपती को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। हालत गंभीर होने पर हितेश को जोधपुर रेफर किया गया। जहां रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। हितेश और मनीषा की शादी 20 दिन पहले 21 जनवरी 2025 को मनीषा से हुई थी।
2 दिन पहले ही लगी थी नौकरी
मनीषा के रिश्तेदार रमेश कुमार ने बताया- 2 दिन पहले ही हितेश पाली में एक मोबाइल कंपनी में जॉब करने लगा था। परिवारवालों के कहने पर सोमवार सुबह वह मनीषा को बाइक पर साथ ले गया।