पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान में पहली बार दशहरा उत्सव, भीड़ उमड़ी

stba

हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!

बीकानेर, 24 अक्टूबर। बीकानेर में आज विजयादशमी पर तीन जगह एक साथ रावण दहन हुआ । डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में जहां मुख्य कार्यक्रम हुआ , वहीं पॉलिटेक्निक कॉलेज में पहली बार रावण दहन हुआ । शहर के भीतरी क्षेत्र में धरणीधर में नब्बे फीट के रावण का दहन हुआ । तीनों ही कार्यक्रमों में भारी भीड़ उमड़ी ।
श्री राम लक्ष्मण दशहरा कमेटी की ओर से मंगलवार को लगातार 20 वें वर्ष तथा पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान में पहली बार आयोजित दशहरा उत्सव में शहरी व ग्रामीण भीड़ उमड़ पड़ी । नायाब आतिशबाजी व गगन भेदी धमाकों के बीच लंका, रावण, कुंभकरण व मेघनाद के पुतलों का दहन किया। पुतलों के दहन के समय मैदान जयश्रीराम के नारों से गूंज उठा।
संभागीय आयुक्त श्रीमती उर्मिला राजौरिया, जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल, पुलिस अधीक्षक श्रीमती तेजस्विनी गौतम, व्यापार उद्योग मंडल के पूर्व अध्यक्ष जुगल राठी, उद्योगपति राकेश चावला व पंजाबी महासभा के संरक्षक डॉ.नरेश चुग व श्री राम लक्ष्मण दशहरा कमेटी के महासचिव सुभाष भोला, उपाध्यक्ष हंसराज डागा, श्रीराम अरोड़ा, नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष हाजी मकसूद व महावीर रांका ने बुराई के प्रतीक पुतलों का दहन करवाया। दशहरा उत्सव में बीकानेर पूर्व विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी भी कुछ देर अतिथि के रूप में शामिल हुई तथा सभी को दशहरा की शुभकामनाएं दी।
झांकियां निकली- शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए डेढ़ दर्जन से अधिक सचेतन झांकियां निकाली गई। शेखर सोनी रावण के रूप् में मंच पर संवाद करते हुए लोगों का ध्यानाकर्षण कर रहे थे। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की आधुनिक रावण से बचने की झांकी, अधिकाधिक मतदान करने की झांकियांं के साथ, भगवानश्री गणेश, राम दरबार, भगवान विष्णु, देवी दुर्गा, लक्ष्मी, राम दरबार, महर्षि वाल्मीकि आश्रम, शिव पार्वती, मेघनाद, कुंभकरण, लव कुश, वनवासी राम, रामेश्वर पूजा,बाबा रामदेव आदि की झांकियां शामिल थीं। अनेक पात्रों में बालिकाओं व युवतियों ने मुख्य भूमिका निभाई। इसके अलावा नारद, घोड़ों पर राम, लक्ष्मण, भरत व शत्रुधन, ऊंटों पर राक्षस, चलते फिरते हनुमान, जोकर, राक्षस मुख्य आकर्षण थे। झांकी के पात्रों के साथ अनेक लोगों ने सेल्फी ली। झांकी में डीजे से रंग बिरंगी रोशनी दूर तक उत्सव का संदेश दे रही थीं। वहीं बैंड पार्टी भक्ति गीत की स्वर लहरियां बिखेर रहीं थी। झांकी प्रभारी अनिल दुल्यानी, मैदान प्रभारी हेमंत कुमार गोरवाणी व महादेव बालानी, झांकी संचालक राजेश मदान, रूप सज्जा करने वाले हीरा सोनी व जितेन्द्र वर्मा की विभिन्न व्यवस्थाओं की प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रशंसा की। मैदान में शांति एवं व्यवस्था बनाएं रखने के लिए पुलिस के साथ कमेटी के कार्यकर्ता, एन.सी.सी. कैडेट की टीम तैनात थी। आयोजन के बारे में विस्तृत जानकारी ज्योति प्रकाश रंगा व डॉ.पुष्पा शर्मा ने दी। कमेटी के महासचिव सुभाष भोला, कोषाध्यक्ष गिरीश चन्द्र खत्री ने नगर विकास न्यास, नगर निगम, पुलिस व जिला प्रशासन, पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार सुथार, बीकानेर पूर्व राजपरिवार, मैदान व्यवस्था में सहयोगी रामेश्वर लाल खटोड तथा प्रिट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और आयोजन में परोक्ष अपरोक्ष सहयोग करने वालों का आभार जताया।

L.C.Baid Childrens Hospiatl
थार एक्सप्रेसshree jain P.G.CollegeCHHAJER GRAPHIS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *