अष्ट दिवसीय आवासीय प्रेक्षाध्यान शिविर सम्पन्न

shreecreates

बेंगलुरु , 27 जनवरी। आचार्य तुलसी महाप्रज्ञ चेतना /सेवा केंद्र में प्रेक्षा फाउंडेशन द्वारा आयोजित अष्ट दिवसीय आवासीय प्रेक्षाध्यान  शिविर  12 जनवरी, 2024 को सानंद हुआ। छत्र सिंह मालू द्वारा मंगलाचरण के साथ समापन समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ  तथा प्रेक्षा गीत का सामुहिक रुप से संगान किया गया।

CONGRATULATIONS CA CHANDANI
indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

जैन विश्व भारती के न्यासी प्रकाश  लोढ़ा ने कहा कि प्रेक्षा ध्यान जैन विश्व भारती का एक बहुत ही महत्वपूर्ण अंग है। जैन विश्व भारती की ओर से उन्होंने प्रेक्षाध्यान के प्रचार प्रसार में तथा इस तरह के शिविरों के आयोजन में पूर्ण रूप से सहयोग देने की बात कही।

pop ronak

प्रेक्षा प्रशिक्षक साउथ कोऑर्डिनेटर एवं प्रेक्षा ध्यान शिविर संचालन समिति की संयोजिका वीणा बैद ने पधारे हुए सभी मेहमानों को तथा सभी शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हर शिविर में युवा शिवरार्थियों की बढ़ती हुई संख्या इस बात का स्पष्ट संकेत है कि युवा शक्ति में भी स्वास्थ्य के प्रति चेतना बढ़ रही है। आज का युवा मानस शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ अपनी स्पिरिचुअल डेवलपमेंट की बात भी सोचता है, जो कि देश के लिए शुभ भविष्य का संकेत है। उन्होंने कहा कि जब भी हम किसी पॉजिटिव काम के लिए कदम बढ़ाते हैं तो विकास के रास्ते स्वतः ही खुलते चले जाते हैं एवं शिविर की सफलता का श्रेय प्रेक्षाध्यान शिविर आयोजन टीमवर्क को दिया।

अष्ट दिवसीय आवासीय प्रेक्षाध्यान शिविर सम्पन्न

दिल्ली से पधारे शिविर के प्रशिक्षक विमल गुनेचा तथा दिल्ली से पधारी प्रेक्षा प्रशिक्षिका श्रीमती सविता ने शिविर की व्यवस्थाओं के बारे मे हर्ष जाहिर किया। उन्होंने सभी शिविरार्थियों को आगे भी प्रेक्षाध्यान को अपने जीवन मे नियमित रुप से अपनाने तथा निरन्तर आसन प्रणायाम, ध्यान, कायोत्सर्ग आदि के प्रयोग करते रहने की प्रेरणा दी। श्रीमती सविता ने कहा कि शिविर की सफलता तभी सार्थक होगी जब आप सभी इस क्रम को अपने जीवन का हिस्सा बनायेंगे तथा लगातार अभ्यास करेंगे।  इस शिविर मे  22 शिविरार्थियों ने भाग लिया तथा सभी शिविथार्थियों ने अपने सुखद अनुभव साझा किये।

शिविर की प्रशिक्षण, आवास तथा भोजन सम्बन्धित व्यवस्थाओं पर सन्तोष जाहिर किया। तेरापंथ महिला मंडल, विजयनगर की अध्यक्ष मंजु गादिया ने सभी शिविरार्थियों के उज्जवल आध्यात्मिक भविष्य की मंगल कामनाएं दी। सभी शिविरार्थियों को प्रेक्षा फाउंडेशन द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
सरिता जैन द्वारा कृतज्ञता ज्ञापन के साथ समापन समारोह सम्पन्न हुआ।  कार्यक्रम का सफल संचालन प्रेक्षा प्रशिक्षक छत्र सिंह मालू तथा उर्मिला सुराणा ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *