श्री जुबिली नागरी भण्डार बीकानेर का स्थापना दिवस एवं वसंतोत्सव 12 फरवरी से 14 फरवरी, 2024 तक

हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!

बीकानेर, 09 फरवरी। नगर की साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रमुख केंद्र श्री जुबिली नागरी भण्डार, बीकानेर अपने 117वें स्थापना दिवस एवं वसंतोत्सव के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी तीन दिवसीय समारोह का आयोजन आगामी 12 से 14 फरवरी, 2024 तक करने जा रहा है।
श्री जुबिली नागरी भण्डार बीकानेर के अध्यक्ष वरिष्ठ शिक्षाविद् विद्यासागर आचार्य एवं मंत्री डॉ. गिरिजा शंकर शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि तीन दिवसीय समारोह का आग़ाज़ दिनांक 12 फरवरी 2024 सोमवार सुबह 11:00 बजे राजमाता सुदर्शन कला दीर्घा में युवा चित्रकारों द्वारा बनाए गए चित्रों की प्रदर्शनी के साथ होगा। चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानन्द व्यास करेंगे। चित्र प्रदर्शनी के संयोजक मनोज सोलंकी भोज होंगे। चित्र प्रदर्शनी आयोजन के तीनों दिन शाम 6:00 बजे तक जारी रहेगी।
तीन दिवसीय आयोजन के प्रेस प्रभारी शायर क़ासिम बीकानेरी ने बताया कि कार्यक्रम के दूसरे दिन 13 फरवरी, 2024 मंगलवार को शाम 4:30 बजे नागरी भण्डार प्रांगण में विशाल कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन किया जाएगा।

L.C.Baid Childrens Hospiatl

कवि सम्मेलन एवं मुशायरा में अतिथि के तौर पर युवा साहित्यकार हरीश बी. शर्मा एवं भोपाल की कवयित्री श्रीमती रूपाली सक्सेना और शायर इरशाद अज़ीज़ होंगे। जिसमें नगर के हिंदी, उर्दू एवं राजस्थानी भाषा के यशस्वी कवि एवं शायरों द्वारा अपनी रचनाएं प्रस्तुत की जाएगी। कवि सम्मेलन एवं मुशायरे के संयोजक शायर क़ासिम बीकानेरी होंगे।
कार्यक्रम के अंतिम दिन 14 फरवरी, 2024 बुधवार को शाम 4:00 बजे मंदिर प्रांगण में संगीत संध्या का आयोजन होगा। जिसके संयोजक युवा संगीतज्ञ गौरी शंकर सोनी एवं संस्कृतिकर्मी अब्दुल शकूर सिसोदिया होंगे।

mona industries bikaner
थार एक्सप्रेस
CHHAJER GRAPHIS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *