तेरापंथ सभा ट्रस्ट बोर्ड द्वारा गुरु दर्शन यात्रा
चेन्नई ,29 सितम्बर। श्री जैन श्वेतांबर तेरपंथी सभा ट्रस्ट बोर्ड, साहुकारपेट द्वारा आयोजित “गुरु दर्शन यात्रा” गुरु कृपा से एवं विदुषी साध्वी श्री लावण्यश्री जी की प्रेरणा से हुयी। मुंबई नंदन वन में परम पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री महाश्रमण जी एवं समस्त चारित्र आत्माओं की सेवा उपासना कर सुनहरी यादों के साथ यात्रा चेन्नई पहुँच गई।
प्रबंध न्यासी विमल चिप्पड़ एवं मंत्री राजेंद्र भंडारी की अगुवाई में आयोजित इस यात्रा में संयोजक त्रय विनोद जी डांगरा,चंद्रेश चिप्पड़, तरुण दुगड एवं सहयोगी नरेंद्र जी भंडारी, विनोद धोका, संजय संचेती एवं गौतम आच्छा द्वारा प्रदत्त महनीय एवं आत्मीय सहयोग से यात्रा हर दृष्टि से सफल रही।
सभी सह यात्रियों ने भी पूरे मनोयोग एवं समन्वय के साथ सभी व्यवस्थाओं में सहयोग किया। सभी यात्रियों का आत्मीय आभार। धनराज धारीवाल का उम्र के इस पढाव में ट्रस्ट के प्रति इतनी आत्मीयता काबिले तारीफ़ है। पूर्व प्रबंध न्यासी इंदरचंद, सुरेश नाहर एवं सह मंत्री गौतम धारीवाल, ट्रस्टी तनसुखलाल नाहर का समय समय पर सुझाव मार्ग दर्शन प्राप्त हुआ।
गुरुदर्शन यात्रा सुसम्पन्न कर वंदनीया साध्वी श्री लावण्यश्री जी ठाणा 3 के पावन सानिध्य में पहुंचे साहूकारपेट ट्रस्ट बोर्ड गुरु दर्शन यात्रा के संयोजक मंडल का अभिनंदन कार्यक्रम साहूकारपेट चेन्नई सभा भवन में आयोजित किया गया।