बीकानेर रेंज में 273 टीमों के 1020 पुलिसकर्मियों ने 1034 जगह छापे मारकर 107 हार्डकोर अपराधियों को पकड़ा
- बीकानेर रेंज पुलिस का अपराधियों की धर पकड़ के लिए एकदिवसीय विशेष अभियान
बीकानेर , 02 फरवरी।बीकानेर रेंज के अधीनस्थ बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व अनूपगढ़ में सक्रिय व वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु 01 दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया।
महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज ओम प्रकाश ने बताया कि रेंज के समस्त जिला पुलिस अधीक्षक को थानावार एवं ग्रामवार अपराधियों की सूचियां तैयार करने एवं उनकी धरपकड़ के लिए विभिन्न टीमें गठित करने के निर्देश दिए गए। सभी जिला पुलिस अधीक्षक से समन्वय स्थापित कर वांछित व सकिय अपराधियों की सूची तथा रेड टीमें एवं रूट्स तैयार कर उन्हें अन्तिम रूप दिया गया ।
इस एक दिवसीय विशेष अभियान में अधिकतम पुलिसकर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित की गई और समस्त थानों, ऑफिस, पुलिस लाईन, क्यूआरटी, आरएसी आदि को नियोजित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्वयं टीमों को ब्रीफ कर रवाना किया गया।
ऑपरेशन के दौरान 2 फरवरी को की गई कार्यवाही
रेंज के अधीनस्थ चारों जिलों में 1020 पुलिस अधिकारियों एवं जवानों की 273 टीमों द्वारा 1 हजार 34 स्थानों पर दबिश दी गई।
अभियान के दौरान कुल 412 अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही की गई। इनमें से 107 स्थाई वारन्टी / उद्घोषित अपराधी / मफरूर / गिरफ्तारी वारन्टी में वान्छित अपराधी पकड़े गए। 224 से अधिक ऐसे अपराधियों का गिरफ्तार किया गया जो सार्वजनिक स्थानों पर झगड़ा/लोक शांति भंग करते / शराब के नशे में आवागमन में व्यवधान पैदा करते तथा नशे की हालत में वाहन चलाते पाए गए।
अवैध हथियार रखने वालों के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के 06 प्रकरण दर्ज किए गए और 04 अपराधी गिरफ्तार किए गए। इनके कब्जा से एक एमएलगन, एक अवैध देशी कट्टा व 04 धारदार हथियार जब्त किए गए।26 प्रकरण अवैध शराब का धंधा करने वालों के विरूद्ध दर्ज किए गए, जिनमें 22 अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जा से 76.3 लीटर देशी शराब, 98 लीटर हथकड़ शराब, बरामद की गई ।
09 प्रकरण एनडीपीएस एक्ट के दर्ज किया गया गया, जिसमें गिरफ्तार 12 अपराधियों के कब्जा से 83.25 किलोग्राम डोडा पोस्त, 400 ग्राम अफीम, 43 ग्राम चिट्टा, 9.5 किग्रा गांजा 01 कार जप्त की गई। 02 हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया गया।जघन्य अपराधों में वान्छित 12 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।अन्य विभिन्न प्रकरणों में कुल 17 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
जिला अनूपगढ़ में पुलिस थाना समेजा कोठी पुलिस द्वारा एक कार से तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जा से 25 किलोग्राम डोडापोस्त जब्त किया गया।
हनुमानगढ़ में पुलिस थाना संगरिया पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से 22 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त किया गया।
बीकानेर पुलिस ने एक बार फिर एरिया डोमिनेशन कार्रवाई के तहत बदमाशों पर शिकंजा कसने की कोशिश की है। शुक्रवार को सुबह सवेरे ही करीब डेढ़ सौ पुलिस टीमों ने 290 जगह छापे मारकर 57 हार्डकोर बदमाशों को दबोच लिया। इस दौरान किसी से हथियार मिले तो किसी से अवैध पिस्तौल। बदमाशों को गिरफ्तार करके अब अदालत में पेश करने की तैयारी की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि 150 टीम का पहले ही गठन कर लिया गया। साढ़े चार सौ पुलिस कांस्टेबल व इंस्पेक्टर्स की टीम सुबह कलेक्ट्री पहुंची। जहां पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के नेतृत्व में कार्रवाई शुरू की गई। इस दौरान बीकानेर शहर में मुक्ता प्रसाद नगर में सबसे बड़ी कार्रवाई की गई। इस थाने की पुलिस सुबह पुरानी डाइट के सामने पहुंची। जहां गली में बड़ी मात्रा में पुलिसकर्मियों को देखते ही आसपास के क्षेत्र में हडकंप मच गया। पुलिस ने यहां से कुछ वाहन जब्त किए हैं।
मुक्ता प्रसाद नगर थानाधिकारी सुरेश जाट ने बताया कि एफसीआई गोदाम के पास से गणेश जाट को गिरफ्तार किया गया। 31 साल के इस युवक से एक अवैध देशी पिस्टल जब्त की गई है। इसके अलावा पूगल रोड ओवरब्रिज के पास रहने वाले आनन्द कुमार बिश्नोई उम्र 26 साल को भी गिरफ्तार किया गया है। उससे भी देशी कट्टा और कारतूस बरामद किया गया है। इस कार्रवाई में प्रशिक्षु आईपीएस आदित्य काकड़े भी शामिल रहे।
इसके अलावा भी मुक्ता प्रसाद पुलिस ने 17 जनों को गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ विभिन्न मामलों में छानबीन चल रही है। खास बात ये है कि इनमें अधिकांश की उम्र 20 से 28 साल के बीच है। ये युवा किसी न किसी अवैध व गैर कानूनी कार्य में शामिल होते हैं।
_____