स्काउट गाइड स्थानीय संघ में कक्षा कक्ष का लोकार्पण कार्यक्रम – स्काउट गाइड के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करें

बीकानेर 19 जनवरी। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ भवन प्रांगण में उपप्रधान केसरी चंद सुथार एवं मांगीलाल सुथार वरिष्ठ स्काउट द्वारा अपने परिजन स्वर्गीय श्रीमती धापू देवी पत्नी स्वर्गीय श्री चेनाराम सुथार की स्मृति में एक कक्षा कक्ष का पुनर्निर्माण एवं सुसज्जित करवाया l

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

सुथार ने बताया कि इस कक्षा कक्ष का स्काउट गाइड के प्रशिक्षण, रक्तदान शिविर, प्रशिक्षण शिविर आदि हेतु उपयोग में होगा l कार्यक्रम में डॉक्टर विजय शंकर आचार्य, डॉक्टर उमाकांत गुप्त, रामजस लिखाला , देव आनंद पुरोहित पीके मित्तल , मांगीलाल सुथार , घनश्याम स्वामी , कृष्ण लाल सुथार , प्रदीप सुथार , ओम प्रकाश सुथार, प्रकाश सुथार , उमाशंकर शर्मा, श्रीमती विमला सुथार गोविंद सुथार, बलराम, हितेश वैष्णव , पंकज भटनागर , महेश शर्मा सहित स्काउट गाइड परिवार के पदाधिकारी एवं भामाशाह परिवारजन उपस्थित रहे l लोकार्पण कार्यक्रम का संचालन स्थानीय संघ सचिव भुवनेश्वर साध ने किया ।

pop ronak

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *