जैन संस्कार विधि से नामकरण संस्कार
हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!
गंगाशहर , 20 नवम्बर। गंगाशहर निवासी सुशील -शांता देवी मरोटी के सुपुत्र एवं पुत्र वधु प्रशान्त – नीधि मरोटी की नवजात पुत्र रत्न का नामकरण संस्कार टी .एम .हॉल नई लेन , गंगाशहर में 20 नवम्बर 2023 को दोपहर 12:15 बजे उपरांत जैन संस्कार विधि से आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में जैन संस्कारक धर्मेन्द्र डाकलिया , विपिन बोथरा ने विधि विधान पूर्वक मांगलिक मंत्रोचार सहित जैन संस्कार विधि से नामकरण का कार्यक्रम करवाया गया ।साथ ही इस अवसर पर धार्मिक गीतिकाओं का संगान भी समवेत स्वरों में किया गया।
जैन संस्कारक धर्मेन्द्र डाकलिया द्वारा मरोटी परिवार को शुभकामनाएं प्रेषित की गयी। जैन संस्कारक विपिन बोथरा ने नामकरण पत्रक का वाचन किया। इस अवसर पर पारिवारिक जनों की उपस्थिति कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रही थी।
सभी ने तेयुप गंगाशहर द्वारा आयोजित हुए जैन संस्कार विधि के कार्यक्रम की सराहना की।