दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा आयोजित कृष्ण कथा 27 से कथा व्यास साध्वी दिवेशा भारती रहेगी
बीकानेर , 25 दिसंबर। दिव्या ज्योति जाग्रती संस्थान द्वारा कृष्ण कथा का आयोजन बीकानेर की पावन धरा पर किया जा रहा है।
इस अवसर पर संस्था के प्रवक्ता स्वामी प्रेमप्रकाश नंद, साध्वी गोपिका भारती, रीना भारती ने आज प्रेसवार्ता में इस आयोजन की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया 27 दिसंबर से 31 दिसंबर तक गोपेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित होने वाली श्री कृष्ण कथा दोपहर 1:00 बजे से 4:00 बजे तक आयोजित की जाएगी।
श्री कृष्ण कथा का वाचन करने के लिए संस्थान की कथा व्यास साध्वी दिवेशा भारती जी उपस्थित होंगे। कथा आयोजन में श्री कृष्ण भगवान की अलौकिक लीलाओं को प्रेरणादायक कथा प्रसंग एवं सुमधुर भजनों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। स्वामी प्रेमप्रकाश ने बताया बुधवार को नरसिंह मेहता प्रसंग, गुरुवार को कृष्ण जन्म प्रसंग, शुक्रवार को द्रोपदी प्रसंग, शनिवार को नामदेव प्रसंग व रविवार को समापन पर रुक्मणि प्रसंग का आयोजन होगा छोटी काशी कहीं जाने वाली बीकानेर क्षेत्र के निवासियों को निवेदन है इस कथा में सपरिवार पहुंचकर आध्यात्मिक लाभ को प्राप्त करें। इस अवसर पर गोपाल अग्रवाल व मनीष सोनी के साथ कथा आयोजन का पोस्टर विमोचन किया गया।