मंगलवार, 10 अक्टूबर देश दुनिया के 41 खास समाचार

stba

हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
आश्विन कृष्ण पक्ष एकादशी (इन्दिरा)
===============

1 PM मोदी-नेतन्याहू के बीच फोन पर हुई बात, भारत ने संकट की घड़ी में साथ देने का दिया भरोसा .
2 इजराइल का गाजा बॉर्डर पर कब्जा, 1500 लड़ाके मारे, नेतन्याहू बोले- ऐसी कीमत वसूलेंगे कि पीढ़ियां याद रखेंगी; हमास की धमकी- बंधकों को मार देंगे
3 अब बारी इजरायल की; हमास के 1500 आतंकियों के शव मिलने का दावा, ताबड़तोड़ हमले जारी।
4 लगभग 3 लाख अतिरिक्त सैनिक, टैंक और ड्रोन तैनात; क्या गाजा को नेस्तनाबूद कर देगा इजरायल ?
5 अमित शाह की आज तेलंगाना में जनसभा , विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद यह राज्य का पहला दौरा, 30 नवंबर को वोटिंग.
6 राहुल गांधी बोले- मध्यप्रदेश BJP-RSS की लैबोरेटरी, शहडोल में कहा- यहां मरे लोगों का इलाज होता है, भाजपा नेता आदिवासियों पर पेशाब करते हैं।
7 राहुल गांधी ने जातीय सर्वे कराने का वादा किया. उन्होंने कहा, हम मोदी जी पर इतना दबाव डाल देंगे कि उनको जातीय जनगणना करानी ही पडेगी. बीजेपी वाले इससे बच नहीं सकते. जातीय सर्वे समाज के एक्सरे की तरह है इससे पता चलेगा कि कौन कितना पिछड़ा है और कितनी मुसीबत में है.
8 राहुल गांधी ने पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा, क्योंकि पीएम मोदी नहीं चाहते हैं कि पिछड़ी जातियों का विकास हो इसलिए वह जातीय जनगणना नहीं कराना चाहते हैं लेकिन यह काम कांग्रेस पार्टी करके दिखाएगी. यह राजनीतिक निर्णय नहीं है, बल्कि न्याय का निर्णय है।
9 ‘2024 तक होती रहेगी विपक्षी नेताओं पर रेड’, AAP नेता अमानतुल्लाह के घर ED की छापेमारी पर बोले संजय राउत।
10 भतीजे अजित के हमले तेज; बोले- NCP में लोकतंत्र नहीं, घर जैसे पार्टी चला रहे शरद पवार।
11 महाराष्ट्र में फिर गरमाया टोल मुद्दा, राज ठाकरे की चेतावनी- फ्री नहीं तो आग लगाएंगे।
12 कांग्रेस टिकटों पर गहलोत बोले-18 के आसपास उम्मीद, कहा- कोई उद्योगपति हमसे मिले तो उसके घर शाम को ईडी-इनकम टैक्स पहुंच जाते हैं।
13 राजस्थान- वसुंधरा राजे समर्थकों ने दिखाए बगावती तेवर, पहली सूची से उपजा विरोध।
14 कमलनाथ बोले- बंद होने वाली है झूठ और घोषणाओं की मशीन, भाजपा की विदाई तय।
15 भाजपा सांसद ने कांग्रेस और AIMIM पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- ये पार्टियां हमास का समर्थन करती हैं.
16 चंपत राय बोले-​​​​​​​रामलला की 3 मूर्तियां नवंबर तक होंगी तैयार, इनमें से एक मूर्ति गर्भगृह में विराजेगी; मंदिर के फर्श में भरे जा रहे रंग।
17 शेयर बाजार में बाहार, सेंसेक्स निफ्टी दोनों में जोरदार उछाल।
18 सी वोटर का ओपिनियन पोल, एमपी, छत्तीसगढ़, तेलंगाना में कांग्रेस, राजस्थान में भाजपा को मिल सकती है सत्ता, मिजोरम में हंग असेंबली के आसार
19 एबीपी सर्वे ओपिनियन पोल में राजस्थान में बीजेपी की जीत, एमपी-छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बढ़त,दक्षिण में एक ओर राज्य तेलंगाना कांग्रेस के लग सकता है हाथ।
20 विधानसभा चुनावों को लोकसभा चुनाव 2024 से पहले एक बड़े जनादेश के मौके के तौर पर देखा जा रहा है. सियासी पंडितों का मानना है कि इन विधानसभा चुनावों के नतीजों का असर लोकसभा चुनाव 2024 पर भी पड़ेगा।
21 मध्यप्रदेश में शिवराज, छत्तीसगढ़ में रमन सिंह लड़ेंगे चुनाव, भाजपा के 10 और सांसदों को टिकट।
22 तीन राज्यों में 162 भाजपा प्रत्याशियों का ऐलान, राजस्थान के 41 नामों में 7, छत्तीसगढ़ के 64 में 3 सांसद; मध्य प्रदेश के 57 उम्मीदवार तय।
23 बीजेपी के खेल में फंस गई वसुंधरा राजे ? जोर का झटका धीरे से दिया, राजस्थान की उम्मीदवारों की पहली सुची में वसुंधरा राजे का नाम तक नहीं।
24 राहुल की फिसली जुबान तो भाजपा ने कसा तंज, कहा- राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पहले ही मान ली हार।
25 राहुल गांधी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक के बाद संवाददातओं से बात कर रहे थे। इसी दौरान पांच राज्यों विधानसभा चुनावों की तारीखों के एलान पर वह अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। इसी दौरान वह कह गए, मध्य प्रदेश में सरकार जा रही है, राजस्थान में सरकार जा रही है, छत्तीसगढ़ में भी सरकार जा रही है।
26 इसके तत्काल बाद अपनी गलती का अहसास हुआ और फिर उन्होंने कहा, ‘मैं उल्टा बोल गया…आपने (पत्रकार) मुझे भ्रमित कर दिया।’ राहुल गांधी ने उम्मीद जताई कि पांच राज्यों के चुनाव में कांग्रेस शानदार प्रदर्शन करेगी। उन्होंने पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के कार्यों की तारीफ भी की।
27 जाति जनगणना के लिए BJP पर डालेंगे दबाव’, बोले राहुल गांधी तो केंद्रीय मंत्री ने किया पलटवार, कहा- सत्ता में रहते हुए क्यों नहीं करवाए?
28 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण IMF-वर्ल्ड बैंक की सालाना बैठक में लेंगी हिस्सा, कल रवाना होंगी मोरक्को।
29 कौन हैं ‘राजस्थान के योगी’, जिन्हें भाजपा ने विधानसभा चुनाव में उतारा, अलवर के सांसद बाबा बालकनाथ नाथ संप्रदाय के मठ के मंहत है, यह सीएम योगी जैसी वेषभूषा रखते हैं, और उन्हीं की तरह फायरब्रांड भी है, इसलिए सियासी हलकों में उन्हें राजस्थान का योगी कहा जाता है।
30 राजस्थान : मुकाबला गहलोत बनाम कमल…नजर वसुंधरा और सचिन पर, हर चुनाव में नये जनादेश का रहा है इतिहास।
31 NCP के नाम-सिंबल मामले में शरद गुट का दावा, अजित की तरफ से पेश 9000 से ज्यादा दस्तावेजों में गड़बड़ियां; 9 नवंबर को EC करेगा सुनवाई।
32 जगन्नाथ पुरी में 1 जनवरी से ड्रेस कोड लागू होगा, मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं के फटे जीन्स, स्कर्ट और स्लीवलेस कपड़े पहनने पर रोक लगाई।
33 इस्राइल की घेराबंदी से बिलबिलाया हमास, गाजा में तीन लाख सैनिक देख बोला-संघर्ष विराम पर चर्चा को तैयार
34 इजराइली सेना को पूरी गाजा पट्टी पर कब्जे का आदेश, एक लाख सैनिक तैनात; हमास के हमले में ब्रिटेन-अमेरिका के 19 नागरिकों की मौत
35 शेयर बाजार पर फूटा इजरायल-हमास युद्ध का ‘बम’, निवेशकों को भारी नुकसान।
36 तीन दिन पहले शादी, पत्नी को टंकी पर बैठाकर पति ने दौड़ाई बाइक, नवविवाहित जोड़े का रोमांस करते वीडियो वायरल .
37संकट कम करने में भारत निभा सकता है अहम रोल… इजरायल-हमास जंग के बीच फिलिस्तीन ने की ये अपील .
38 मैं जानूं या तू जाने, इस बात का कोई क्या जाने! सब इंस्पेक्टर मैडम की रील्स वायरल, अब हो रही जांच .
39मुजफ्फरनगर दंगे में सुनवाई पूरी, राज्यमंत्री कपिल देव समेत 21 लोगों पर जल्द आ सकता है फैसला .
40 ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है देश, तमाम एथलीटों का करियर किया तबाह, आप सतर्क करें: PM मोदी .
41सांसद संजय सिंह की रिमांड 13 अक्टूबर तक बढ़ी:ED ने कोर्ट से कहा- शराब घोटाले में उनके खिलाफ घूस मांगने के सबूत.
==============================
सोना + 705= 57,576
चांदी + 956 = 69,126

L.C.Baid Childrens Hospiatl
shree jain P.G.CollegeCHHAJER GRAPHISथार एक्सप्रेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *