रविवार, 08 अक्टूबर देश दुनिया के 41 खास समाचार

stba

हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!


प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
आश्विन कृष्ण पक्ष नवमी
===============================

1 इजराइल जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट्स 14 अक्टूबर तक सस्पेंड, हमास के हमले में 350 लोगों की मौत
2 इस्राइल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। वह इस समय अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। पहले आतंकी संगठन हमास ने उस पर ताबड़तोड़ करीब 5,000 रॉकेट दाग दिए। वहीं, अब लेबनान के आंतकी समूह हिजबुल्ला ने भी हमला कर दिया है।
3 फ्रांस और इटली के लिए रवाना होंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा संबंधों को मजबूत करने के लिए अहम दौरा
4 भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने सूरज के पास जा रहे आदित्य-एल1 को लेकर बड़ी जानकारी दी है। इसरो ने बताया कि अंतरिक्ष यान ठीक से काम कर रहा है। वह लगातार सूर्य की ओर बढ़ रहा है।
5 भारत-चीन को एक-दूसरे पर भरोसा करने की जरूरत’, तवांग मठ ने दी सलाह
6 वायु सेना ने 72 वर्ष बाद बदला अपना झंडा, नए झंडे में यह हुआ है बदलाव,वर्तमान ध्वज में अशोक स्तंभ के शेर और उसके नीचे देवनागरी में ‘सत्यमेव जयते’ लिखा है। ऐतिहासिक अशोक स्तंभ भारत का राजचिह्न भी है। नीचे एक हिमालयी ईगल है, जिसके पंख फैले हुए हैं, जो भारतीय वायुसेना के लड़ने के गुणों को दर्शाता है
7 ISRO पर रोज 100 से ज्यादा साइबर अटैक, सोमनाथ बोले- रॉकेट में यूज होने वाली चिप का सॉफ्टवेयर चुराने की कोशिश, पर हमारा सिस्टम सेफ
8 भारत के भगोड़ों को वापस नहीं ला सकी सरकार, विजय माल्या, समेत लंबे समय से ब्रिटेन में हैं; कोर्ट के आदेश के बाद भी वापसी नहीं हुई
9 लद्दाख-कारगिल काउंसिल चुनाव में वोटों की गिनती जारी, 26 सीटों पर हुआ इलेक्शन, केंद्र शासित बनने के बाद कारगिल में पहला स्थानीय चुनाव
10 अब राजस्थान में होगा जाति आधारित सर्वेक्षण, राज्य सरकार अपने संसाधनों से करवाएगी सर्वेक्षण
11 पितृपक्ष ने रोकी एमपी चुनाव के उम्मीदवारों की सूची, जल्द होगी कांग्रेस-BJP उम्मीदवारों की लिस्ट
12 अफगानिस्तान में एक के बाद एक भूकंप के 6 झटके, 2000 की मौत; ढह गईं इमारतें
13 World Cup 2023: भारत की शानदार शुरुआत, आस्ट्रेलिया 199/10 (49.3)।
14 ‘युद्ध में है देश, दुश्मन को चुकानी होगी कीमत’, हमास के रॉकेट हमलों पर बेंजामिन नेतन्याहू का बड़ा बयान
15 हमास के मिसाइल और जमीनी हमलों के चलते अभी तक इजराइल में 300 लोगों की मौत हुई है, जबकि घायलों का आंकड़ा 1500 के पार जा चुका है. गाजा में इजराइली हमलों में जान गंवाने वाले फलस्तीनियों की संख्या 232 है. यहां 1700 लोग घायल भी हुए हैं. 
16 इजराइल ने बंधकों को छुड़ाया, एयरस्ट्राइक से पहले गाजा पट्टी के लोगों को मिली घर छोड़कर जाने की हिदायत
17 हमास के हमले को पीएम मोदी ने बताया दुखद, बोले- इस कठिन समय में भारत इजराइल के साथ .
18 UNSC की बैठक आज, बाइडन बोले- आतंकियों से कहना चाहता हूं कि अमेरिका इस्राइल के साथ
19 श्रीअन्न के खुले आटे पर अब कोई जीएसटी नहीं,जीएसटी परिषद की 52वीं बैठक के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “… जीएसटी परिषद मिलेट्स (श्रीअन्न) इयर का हिस्सा बनना चाहती थी। इसलिए मिलेट्स से जुड़ा बड़ा फैसला लिया गया
20 ऐसा आटा जिसमें मिलेट्स की मात्रा 70 फीसदी या अधिक हो और उसे खुले में बेचा जाता है तो उस पर 0% जीएसटी का प्रावधान किया गया है।
5% जीएसटी केवल तभी लगेगा जब उसे पैक करके बेचा जाता है।
21 वित्त मंत्री ने जीएसटी परिषद् की बैठक के बाद एलान किया है कि शीरे (मोलासेस) पर जीएसटी को 18 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत कर दिया
गया है। शीरे पर जीएसटी पर केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा, “जीएसटी को 28 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है. हमें उम्मीद है कि
इससे गन्ना किसानों को फायदा होगा
22अमित शाह बोले- आंतरिक सुरक्षा में भारत आत्मनिर्भर हो रहा, 49वीं ऑल इंडिया पुलिस साइंस कांग्रेस में कहा- यह देश के विकास की पहली शर्त
23 2,000 रुपये के नोटों को बदलने की समयसीमा खत्म, अब सिर्फ RBI के क्षेत्रीय कार्यालयों में ही बदले जा सकेंगे नोट
24 अयोध्या: राम मंदिर निर्माण में अब तक खर्च हो चुके हैं 900 करोड़, तीन हजार करोड़ अभी बैंक में ही हैं जमा
25 कनाडाई पीएम ने टटपुंजिया बात की,उसका शीर्षासन होने वाला है’, बाबा रामदेव बोले-मोदीजी ने भारत को राजनीतिक महाशक्ति बना दिया,अब आर्थिक महाशक्ति बनेगा
26 गहलोत बोले- जातिगत जनगणना नहीं सर्वे करवाएंगे, प्रधानमंत्री ने माना हमारी योजनाएं शानदार; वे बताएं ओपीएस कब लागू करेंगे?
27 मध्यप्रदेश उम्मीदवारों पर कांग्रेस की मंथन, कमलनाथ बोले- 6-7 दिनों में ले लिया जाएगा फैसला
28 बेंगलुरु में पटाखा दुकान में आग लगी, 12 की मौत, गाड़ी से पटाखे की पेटियां उतारते समय लगी आग
29 एशियन गेम्स में भारत का अभियान खत्म, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर जीते 107 मेडल, 28 गोल्ड पर किया कब्जा
30 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच आज चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया
31 300 गेंद में 428, द. अफ्रीका ने बनाया विश्व कप का उच्चतम स्कोर, दिल्ली में रिकॉर्ड की झड़ी।
32 उस दिन यहूदी कुछ नहीं करते’ इजरायल पर हमले के लिए हमास ने क्‍यों चुना शनिवार?
33 हिजबुल्लाह, ईरान, कतर, तुर्की, पाकिस्तान… हमास के हमदर्दों को इजरायली सेना की सीधी चेतावनी।
34 देवरिया नरसंहार कांड: श्रद्धांजलि सभा के बहाने सरकार के खिलाफ जनाक्रोश को दबा ले गई भाजपा।
35 भारतीय वायुसेना के विमानों ने संगम क्षेत्र में अपनी ताकत दिखाई, राफेल-तेजस और चिनूक लड़ाकू विमान हुए शामिल।
36 हिंसा से कोई समाधान नहीं निकलता’, इजरायल हमले पर बोली कांग्रेस, फिलिस्तीन के लिए कही ये बात।
37 दवाओं से नहीं मिली राहत तो होगी कान की सर्जरी… महाराष्ट्र के नवोदय विद्यालय में 10वीं कक्षा के छात्रों के साथ रैगिंग।
38 गाजा में एक-एक घर छानेंगे, हमास को बिल से ढूंढ निकालेंगे… इजरायल ने कर दिया जंगी ऐलान।
39 Caste Census को अखिलेश यादव ने बता डाला राष्ट्रीय मुद्दा, क्या यूपी में भी होगी जाति जनगणना ?
40 Indian Air Force Day: आसमान में IAF के जाबांजों ने दिखाए करतब, संगम किनारे उमड़ा लोगों का हुजूम।
41 IND vs AUS, CWC 23 : भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन, ऑस्ट्रेलिया को 199 रन पर रोका।
===============================

L.C.Baid Childrens Hospiatl
CHHAJER GRAPHISshree jain P.G.Collegeथार एक्सप्रेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *