सोमवार, 25 सितम्बर देश दुनिया के 41 खास समाचार

हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!


प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़

L.C.Baid Childrens Hospiatl

भाद्रपद शुक्ल पक्ष दशमी/एकादशी

mona industries bikaner

1 कांग्रेस जंग लगा हुआ लोहा, ये पार्टी देशहित को नहीं समझती, भविष्य की सोच ही नहीं’, भोपाल में बोले पीएम मोदी।
2 PM बोले- मोदी यानी हर गारंटी पूरी होने की गारंटी, भोपाल में मोदी ने कहा-जहां-जहां कांग्रेस गई, उस राज्य को बर्बाद कर दिया।
3 मैं पूरे देश की बहनों को सावधान भी करना चाहता हूं। कांग्रेस और घमंडिया गठबंधन ने बहुत खट्टे मन से इस बिल का समर्थन किया है।
4 राहुल गांधी ने ‘आवास न्याय योजना’ किया लॉन्च, जातीय जनगणना को बताया हिंदुस्तान का एक्सरे।
5 भारत ड्रोन शक्ति: हिंडन एयरबेस पर ड्रोन शो जारी, राजनाथ सिंह ने C-295 विमान को वायुसेना में किया शामिल।
6 भाजपा अध्यक्ष नड्‌डा से मिलने पहुंचे रमेश बिधूड़ी, संसद में बसपा सांसद को आपत्तिजनक बातें कही थीं, पार्टी ने नोटिस देकर जवाब मांगा था।
7 राजस्थान में ऐसा क्या है कि डोल रहा कांग्रेस का ‘विश्वास’, राहुल गांधी को क्यों 3-1 के स्कोर पर ही भरोसा है ?
8 राहुल गांधी ने एक ऐसा बयान दे दिया जिससे कांग्रेस नेता हैरान भी हैं और चितिंत भी. राहुल गांधी ने एक कार्यक्रम के दौरान राजस्थान में कांग्रेस की जीत को लेकर संशय जताते हुए कहा कि उनकी पार्टी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जीत रही है, तेलंगाना भी जीत रही है और राजस्थान में बहुत करीबी का मुकाबला है।
9 वन मंत्री विजय शाह ने अपनी चुनावी तैयारियों के सिलसिले में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दो दिवसीय कथा का आयोजन करवाया, लेकिन सरकारी खर्चे पर।
10 इस राज का खुलासा पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपने ‘दिव्य दरबार’ में सार्वजनिक रूप से कर दिया. यही नहीं, वन मंत्री शाह भी गर्दन हिलाकर इसकी स्वीकारोक्ति कर गए. यह वायरल वीडियो अब मंत्री ही नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री को भी परेशानी में डाल सकता है।
11 जयशंकर ने मैक्सिको की विदेश मंत्री से की मुलाकात, MEA ने कहा- दोनों देश उभरती अर्थव्यवस्थाएं हैं।  
12 निर्वाचन आयोग की सुनवाई पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि आयोग का जो भी फैसला होगा उसे स्वीकार किया जाएगा। वहीं, उन्होंने मुख्यमंत्री बनने की खबरों को भी खारिज कर दिया है।
13 एशियन गेम:भारत ने आज छह पदक जीते, पदकों की कुल संख्या ग्यारह 11 पहुंची; महिला क्रिकेट में मिला दूसरा स्वर्ण,श्रीलंका को 19 रन से हराया।
14 दिनभर की उठापटक के बाद सपाट बंद हुआ बाजार; सेंसेक्स 66000 के पार, निफ्टी 16674 पर।
15 आज से देश से मानसून की विदाई शुरू, लगातार 13वें साल देरी से लौट रहा मानसून; अब तक सामान्य से 6% कम हुई बारिश।
16 चीन सीमा पर 3 साल में भारत के 295 प्रोजेक्ट, BRO DG बोले- 60 और परियोजनाएं तैयार होंगी, 3-4 साल में चीन को पछाड़ देंगे।
17 राहुल गांधी आज छत्तीसगढ़ में ग्रामीण आवास न्याय योजना की शुरुआत की।
18 खालिस्तानी आतंकवादियों के ओसीआई कार्ड रद्द करने पर विचार कर रहा केंद्र,सरकार ने एजेंसियों से अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में बसे खालिस्तानी आतंकवादियों की पहचान करने और उनकी विदेशी नागरिकता (ओसीआई) रद्द करने को कहा है ताकि वे भारत न आएं।
19 जम्मू-कश्मीर में अब पकड़े गए 5 हाइब्रिड आतंकी, आम आदमी के भेष में फैलाते हैं आतंक।
20 मोदी की सभा से पहले वसुंधरा राजे हुई सक्रिय, शुभारंभ के बाद परिवर्तन यात्राओं से बनाई थी दूरी, गजेन्द्र सिंह ने की मुलाकात, कोर कमेटी में हुई शामिल।
21 जब भी अत्याचार और अन्याय चरम पर होता है तो महिला शक्ति को आगे आना पड़ता है : वसुंधरा राजे.
22 भारत-कनाडा: झुके जस्टिन ट्रूडो, भारत विरोधी पोस्टरों को हटाने का दिया आदेश, कई जगहों पर हटाना शुरू।
23 चंद्रबाबू नायडू की कस्टडी 5 अक्टूबर तक बढ़ी, स्किल डेवलपमेंट केस में CID ने 9 सितंबर को अरेस्ट किया था।
24 अहमदाबाद में गौतम अडाणी के साथ दिखे शरद पवार, भारत के पहले लैक्टोफेरिन प्लांट के उद्घाटन में पहुंचे, NCP चीफ अडाणी के घर भी गए।
25 नवीन पटनायक ने PM मोदी को दिए 10 में आठ नंबर, बोले- भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए कर रहे काम।
26 वर्ष 2047 तक बदल जाएगी भारत की सूरत, 1 अरब से ज्यादा होगी मिडिल क्लास की जनसंख्या, भारत अभी दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. देश तेजी से एक प्रमुख वैश्विक ताकत के रूप में उभर रहा है और इसमें मिडिल क्लास का बड़ा योगदान है…
27 आस्ट्रेलिया से मसूर दाल का आयात बढ़ा, रूस-अमेरिका से भी सप्लाई, जानकारों का मानना- दाम भी ज्यादा नहीं बढ़ेंगे।
28 देश में आमतौर पर दक्षिण-पश्चिम मानसूनी हवाएं 17 सितंबर के आस-पास उत्तर-पश्चिमी भारत से वापस जाना शुरू कर देती हैं, लेकिन इस सीजन में अभी वापसी की कोई संभावना नहीं दिख रही है और बारिश अक्तूबर तक बढ़ सकती है। यह लगातार ऐसा 13वां साल है जब मानसून की वापसी देरी से हो रही है।
29 6,6,6,6- ग्रीन का चेहरा गुस्से से लाल, सूर्यकुमार ने कर दिया बुरा हाल,इंदौर में भारत ने बजाया ऑस्ट्रेलिया का बैंड, 99 रनों से जीता दूसरा वनडे, बल्लेबाजों के बाद गेंदबाज भी चमके।
30 बीजेपी ने MP में उतारे सूरमा, तोमर-विजयवर्गीय लड़ेंगे विधानसभा चुनाव।
31 नीतीश के सामने ही जेडीयू मीटिंग में लड़ गए ललन सिंह और अशोक चौधरी।
32 सुबह जल्दी नहीं उठ सकती, दोपहर दो बजे NIA कोर्ट पहुंचीं साध्वी प्रज्ञा।
33 मुंबई में दुकानदारों को मराठी साइनबोर्ड लगाना जरूरी; SC ने दिए 2 महीने।
34 फिर घिरे ट्रूडो, भारत से तनाव के बीच नाजी सैनिक के सम्मान पर भड़का रूस।
35 सड़क पर गिरे हैं हीरे, सूरत में मैसेज वायरल, खोजने को उमड़े लोग।
36 चीन फिर देगा कोरोना जैसी बीमारी, वुहान की हेल्थ एक्सपर्ट ने दी चेतावनी।
37 सैनिक को पीटा, पीठ पर हरे रंग से लिखा PFI:केरल के कोल्लम जिले की घटना, 6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज .

38 SC में पहली बार मूक-बधिर वकील ने केस लड़ा:सारा के इशारों को इंटरप्रिटर ने कोर्ट को समझाया; CJI ने वर्चुअली सुनवाई की।
39 मालेगांव ब्लास्ट केस, 2 घंटे लेट कोर्ट पहुंची प्रज्ञा ठाकुर:NIA कोर्ट से कहा- सुबह उठने में दिक्कत; अब 3 अक्टूबर को बयान होगा।
40 AIADMK ने भाजपा से नाता तोड़ा:पार्टी ने NDA छोड़ने का प्रस्ताव पारित किया; लोकसभा और विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी।
41 राहुल गांधी ने ट्रेन से 117 KM का सफर किया:2 घंटे में बिलासपुर से रायपुर पहुंचे, स्लीपर कोच में लोगों से उनकी समस्याएं जानीं।

==============

थार एक्सप्रेस
CHHAJER GRAPHIS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *