शुक्रवार, 29 सितम्बर देश दुनिया के 41 खास समाचार

हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़

L.C.Baid Childrens Hospiatl

भाद्रपद शुक्ल पक्ष पूर्णिमा

1 अभी 7 दिन में फिर राजस्थान आ रहे पीएम मोदी, 2 अक्टूबर को श्री सांवलिया सेठ मंदिर में करेंगे दर्शन, आमसभा को भी करेंगे संबोधित।
2 खरगे ने बागेश्वर धाम सरकार पर कसा तंज; बोले- बिना सोचे-समझे नौजवान बन रहे साधु, दिखा रहे जादू-चमत्कार।
3 मणिपुर CM के घर पर हमले की कोशिश, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को 500 मीटर पहले रोका, आंसू गैस के गोले दागे।
4 राहुल गांधी अब कारपेंटर्स के बीच पहुंचे, आरी चलाई, कुर्सी बनाना सीखा; भारत जोड़ो यात्रा के बाद से लगातार कामगारों से मिल रहे हैं।
5 लोकसभा में अपशब्द मामला, स्पीकर ने प्रिविलेज कमेटी को सौंपा, बिधूड़ी को BJP ने टोंक में चुनाव प्रभारी बनाया, सिब्बल बोले- नफरत फैलाने का इनाम।
6 पीएम गति शक्ति के 51 हजार करोड़ की 6 और इन्फ्रा परियोजनाओं को मिली मंजूरी, देश के कई राज्यों को मिलेगा लाभ।
7 हिंद महासागर में नौसेना की नजर से बच नहीं पाएगा किसी देश का युद्धपोत, निगरानी के लिए P8i विमान तैनात।
8 ज्ञानवापी पर वाराणसी जिला कोर्ट से भी मुस्लिम पक्ष को झटका, बिना शुल्क हो रहे ASI सर्वे रोकने की अर्जी खारिज।
9 कैलाश विजयवर्गीय की सफाई- बड़ा नहीं, उम्रदराज नेता बोला था, सच है चुनाव नहीं लड़ना था, पर पार्टी कहेगी तो दरी भी बिछाऊंगा।
10 कावेरी विवाद पर किसानों ने आज कर्नाटक बंद बुलाया, 30 से ज्यादा किसान समूहों, व्यापारिक और कन्नड़ समर्थक संगठनों ने समर्थन किया।
11 क्या राजस्थान में भी लगेगा मध्य प्रदेश वाला दांव ? बीजेपी चुनाव समिति की शनिवार और रविवार को होगी तीसरी बैठक।
12 भाजपा केन्द्र नेतृत्व झूका , वसुंधरा गुट के नेता देवी सिंह भाटी की बीजेपी में घर वापसी, अर्जुनराम मेघवाल के खिलाफ किया था प्रचार, कई और नेता भी जॉइन करेंगे पार्टी।
13 महाराष्ट्र का भाजपा ने निकाला तोड़; फडनवीस लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव, रवीना टंडन के नाम पर भी चर्चा।
14 वर्ल्ड कप टीम में अक्षर की जगह अश्विन की एंट्री, चोट के कारण पटेल बाहर; भारत का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से
15 गणपति बप्पा मोरया: मुंबई शहर में किया गया गणेश विसर्जन, 10 दिवसीय गणेश उत्सव के समापन पर विभिन्न गणेश मंडलों द्वारा ढोल-नगाड़ों और ‘गणपति बप्पा मोरया’ के जयकारों के साथ प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए लाखों का जनसैलाब उमड़ा।
16 BJP विधायक की IAS फिऑन्से को मिलेगा हरियाणा कैडर: सरकार ने दी NOC; अभी सिक्किम में तैनात, मई में भव्य बिश्नोई से हुई है सगाई।
17 होशियारपुर में अकाली नेता की हत्या:2 बाइक सवारों ने बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, 4 लगीं; अमृतसर से लड़ चुके चुनाव।
18 POCSO में सहमति से संबंध की उम्र 18 ही रहे:अभिभावक हथियार की तरह कर रहे इस्तेमाल, लॉ कमीशन ने सरकार को सौंपी रिपोर्ट।
19 मात्र 15 साल की बच्ची का रेप हुआ…अब मां बनने वाली:एक आदमी ने रेप किया, दो ने गलत जगह छुआ; अब पेट में 7 महीने का बच्चा है।
20 राजधानी दिल्ली में 50 लाख की लूट:ज्वेलरी शॉप में तीन लुटेरों ने बंदूक की नोक पर वारदात को अंजाम दिया, दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हुई घटना।
21 चुनाव:तीन राज्यों में अपनी- अपनी जीत के दावों पर छिड़ी बहस
22 मणिपुर CM के घर पर हमले की कोशिश।
23 आतंकी पन्नू की वर्ल्ड कप को लेकर धमकी, कहा- नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खालिस्तानी झंडे लहराएंगे
24 उज्जैन रेप का आरोपी घायल, पुलिस कस्टडी से भाग रहा था।
25 कावेरी विवाद पर किसानों ने आज कर्नाटक बंद बुलाया:30 से ज्यादा किसान समूहों, व्यापारिक और कन्नड़ समर्थक संगठनों ने समर्थन किया।
26 दिल बीमार…तो ऑल इज नॉट वेल, कोविड के बाद कार्डिएक अरेस्ट के मामलों में 10 पर्सेंट इजाफा।
27 बंद हो रही ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति की कंपनी, पति से हैं ज्यादा अमीर।
28 नोएडा से दिल्ली यमुना में विसर्जन के लिए गए एक परिवार के 4 युवक डूबे, सगे भाइयों की मौत. 2 गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती।
29 नोएडा में दो दिन बाद डीजल जनरेटर होगा बैन, इंडस्ट्री और हाईराइज सोसाइटी का खर्च बढ़ा।
30 प्रचंड ने चीन-भारत के बीच संतुलन बनाए रखा, नेपाली प्रधानमंत्री की ये रणनीति गौर करने लायक।
31 जब 4 गुजराती दोस्तों ने बंबई के गैराज में रखी एशियन पेंट की नींव, आजादी की लड़ाई की देन है कंपनी।
32 मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में बढ़ सकती हैं भाजपा की मुश्किलें।
33 भारतीय हैकरों ने कनाडाई सशस्त्र बलों की वेबसाइट हटाने की जिम्मेदारी ली।
34 लोकसभा अध्यक्ष ने भाजपा सांसद बिधूड़ी के खिलाफ शिकायत विशेषाधिकार समिति को सौंपी।
35 विजयवर्गीय के बेटे के लिए टिकट की मांग को लेकर उनके समर्थकों ने भाजपा कार्यालय पर किया प्रदर्शन।
36 एक 1 अक्टूबर से ऑनलाइन गेमिंग, कैसीनो और घुड़दौड़ पर 28 फीसदी जीएसटी।
37 मणिपुर में 2 छात्राओं की हत्या के खिलाफ प्रदर्शन जारी, कारें जलाई गईं, भाजपा के 2 दफ्तरों पर हमला।
38 त्रिपुरा में महिला ने 2 बच्चों को जहर देने के बाद की खुदकुशी की।
39 ताइवान ने बताया- अगर चीन ने किया हमला तो वो कैसे करेगा मुक़ाबला।
40 चीन को घेरने के लिए अमेरिका ने फ़िलीपींस के साथ किया अहम समझौता।
41 अमेरिकाः राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार की दौड़ में शामिल विवेक रामास्वामी के सात चर्चित एजेंडे।

mona industries bikaner

==============================
सोना – 521 = 57,151
चांदी + 61 = 70,610

आज का विचार

थार एक्सप्रेस
CHHAJER GRAPHIS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *