महावीर इंटरनेशनल का स्नेह मिलन समारोह का आयोजन

shreecreates

बीकानेर , 15 जनवरी। महावीर इंटरनेशनल गंगाशहर केंद्र के द्वारा आज दिनांक 14 जनवरी 2023 को पारिवारिक स्नेह मिलन समारोह का आयोजन आयोजित किया गया।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

केंद्र के सचिव वीर भरत गोलछा ने बताया कि स्नेह मिलन समारोह आयोजित करने का हमारा मुख्य उद्देश्य यह है कि आज के आधुनिकता की दौर में सभी व्यक्ति एक दूसरे से दूर होते जा रहे हैं। सभी सदस्यों में आपसी सौहार्द की भावना बनाये रखने हेतु कार्यक्रम का आयोजन सज्जन निवास भवन चोपड़ा गली पुरानी लाइन में किया गया।

pop ronak

कार्यक्रम की शुरुआत महावीर प्रार्थना और दीप प्रज्वलन के साथ की गई। दीप प्रज्वलन डॉक्टर खुशबू सुथार, वीर टोडरमल चोपड़ा, वीर त्रिलोक चंद बाफना, वीर चंद्र कुमार राखेचा द्वारा किया गया।

उसके पश्चात सेंटर एंड मेंबरशिप डेवलपमेंट रीजन 5 के डिप्टी डायरेक्टर एडवोकेट वीर कन्हैयालाल बोथरा ने स्वागत वक्तव्य प्रदान किया एवं हमारी संस्था के बारे में उपस्थित सभी सदस्यों को अवगत करवाया।

वीर त्रिलोकचंद बाफनाने घोषणा की सुमेरमल चोपड़ा गुलाबबाग परिवार द्वारा 51000 का अनुदान संस्था को दिया गया व अन्य अनुदान की भी घोषणा हुई।

तत्पश्चात डॉक्टर खुशबू सुथार (मनोचिकित्सक कन्फलीट मैनेजमेंट) का सम्मान वीर टोडरमल चोपड़ा, वीर रक्षा बोथरा, वीर त्रिलोके चन्द बाफना द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया तत्पश्चात डॉक्टर सुथार ने अपना वक्तव्य प्रदान कर सभी के साथ महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की।

माहौल को संगीतमय बनाने के लिए गंगाशहर की दो स्वरकोकिला सुश्री कोमल पुगलिया व प्रिया पारख ने संगीत से ऐसा माहौल किया कि कोई भी सदस्य अपना स्थान छोड़कर इधर-उधर नहीं जा पाया। इस कार्यक्रम में गंगाना वीरा केंद्र की अध्यक्ष वीरा रक्षा बोथरा, सचिव वीरा सरिता नाहटा एवं उनकी समस्त टीम व गंगाशहर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष अमरचंद सोनी एवं मंत्री रतनलाल छलाणी की भी उपस्थित रही।

कार्यक्रम के अंत में वीर त्रिलोकचंद बाफना, गंगाशहर केंद्र के अध्यक्ष वीर टोडरमल चोपड़ा द्वारा दोनों कलाकारों को सम्मानित किया गया।

राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा हुई। मंच का कुशल संचालन सचिव वीर भरत गोलछा द्वारा किया गया।

स्व. श्रीमती भंवरी देवी नाहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *