परोपकार ही परमार्थ धर्म- इन्द्रा दवे

हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!

बीकानेर ,15 जनवरी।श्रीमाली समाज महिला मण्डल द्वारा जरूरत मंद व्यक्तियों को खाने-पीने का सामान वितरण किया गया। समाज की अध्यक्ष्या इन्द्रा दवे ने कहा कि परोपकार ही परमार्थ धर्म है, इसलिए हमें हमेशा परोपकार के रास्ते चलते हुए जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद करनी चाहिए।

L.C.Baid Childrens Hospiatl

समाज प्रवक्ता डिम्पल श्रीमाली ने बताया कि इस अवसर पर सेवा आश्रम विमन्दित पुनर्वास केन्द्र में आटा, दाल, चावल, शक्कर, चाय, तेल बिस्किट, टॉफी, ब्रेड, टोस्ट, कम्बल, जैकेट, शॉल एवं कपड़े आदि दिए गए।

mona industries bikaner

समाज उपाध्यक्ष्या शशिकला श्रीमाली ने कहा कि हमे धार्मिक आयोजन के द्वारा जन-जन की मदद कर सकते है। इसलिए नारी शक्ति ने आज हमें पुण्य काल को सेवा आश्रम के विमन्दित प्रभुजनों के साथ बिताया।

कार्यक्रम में गायत्री व्यास, ऋतु दवे, कामिनी दवे, गौरया, मिनाक्षी, अनिता, उषा, रेखा, निर्मला, चित्रबाला आदि उपस्थित रहे।

थार एक्सप्रेस
CHHAJER GRAPHIS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *