महुआ का कबूलनामा- हां मैंने हीरानंदानी को दिया था लॉगिन और पासवर्ड, क्योंकि…
हीरानंदानी ने महुआ मोइत्रा को महंगे तोहफे दिये ?
नयी दिल्ली , 28 अक्टूबर। सांसद महुआ मोइत्रा ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में महुआ मोइत्रा ने कहा कि उन्होंने कारोबारी दर्शन हीरानंदानी को अपना संसद लॉगिन और पासवर्ड दिया था।
देश के बड़े व्यापारी से पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोप में पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा शुक्रवार को एथिक्स कमेटी के सामने पेश हुई। इस दौरान उन्होंने कमेटी के सवाल का जवाब देते हुए ये कबूल किया कि उन्होंने हिरानंदानी को अपना लॉगिन और पासवर्ड दिया था। हालांकि, उन्होंने कमेटी से यह भी कहा कि उन्होंने इसके लिए उनसे कैश या महंगे तोहफे नहीं लिए। इसके साथ ही उन्होंने कमेटी से अगली बार पेश होने के लिए 5 नवंबर तक का समय मांगा।
मेरी जानकारी के बिना कोई सवाल नहीं अपलोड कर सकता
सांसद महुआ मोइत्रा ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में महुआ मोइत्रा ने कहा कि उन्होंने कारोबारी दर्शन हीरानंदानी को अपना संसद लॉगिन और पासवर्ड दिया था क्योंकि ऐसा कोई नियम नहीं है कि किसके पास लॉगिन हो सकता है, कौन कर सकता है और कौन नहीं। उन्होंने आगे कहा कि कोई भी सांसद खुद सवाल नहीं पूछता है। लॉगिन और पासवर्ड उनकी टीम के पास रहते हैं। उन्होंने कहा कि लेकिन एक ओटीपी आता है, जो केवल मेरे फोन पर आता है। यह दर्शन के फोन पर नहीं जाता है। ऐसे में ये सवाल नहीं उठता कि दर्शन या फिर कोई और मेरी जानकारी के बिना सवाल अपलोड कर सकते थे।
हीरानंदानी के एफिडेविट में पैसे का जिक्र नहीं
वहीं, सवाल पूछने के बदले पैसे लेने के आरोप पर महुआ कहती हैं कि मेरे ऊपर पैसा लेकर सवाल पूछने का आरोप है, लेकिन पैसा है कहां? दर्शन ने अपने एफिडेविट में कहा है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र के बड़े प्रशंसक हैं। उन्होंने अडानी पर तो कुछ कहा ही नहीं है. दूसरी बात- हीरानंदानी ने एफिडेविट में पैसे का भी कोई जिक्र नहीं किया है।
हीरानंदानी से क्या गिफ्ट मांगा था?
क्या हीरानंदानी ने महुआ मोइत्रा को महंगे तोहफे दिये? इस सवाल पर टीएमसी नेता कहती हैं, ‘जहां तक मुझे याद है, हीरानंदानी ने मुझे मेरे बर्थडे पर हरमीज का एक स्कार्फ दिया था। मैंने उनसे बॉबी ब्राउन का मेकअप सेट मांगा था। उन्होंने मुझे मैक आई शैडो और एक बिटेन पीच लिपस्टिक गिफ्ट की थी। मैं जब भी मुंबई या दुबई में होती थीं तो दर्शन हीरानंदानी की कार मुझे एयरपोर्ट से पिक और ड्रॉप करती थी।
मांगा 5 नवंबर का समय
आपको बता दें कि बीजेपी के लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे की शिकायत पर लोकसभा की एथिक्स कमेटी ने महुआ को 31 अक्टूबर को पेश होने को कहा था। हालांकि महुआ मोइत्रा ने समिति को कहा है कि वह 31 को पेश नहीं हो सकतीं, उन्हें 5 नवंबर का समय दिया जाए।
5 नवंबर से पहले खाली नहीं, तो 2 को कैसेपेश होंगी महुआ मोइत्रा? समर्थन मेंउतरी TMC
लंबी चुप्पी के बाद आखिरकार तृणमूल कांग्रेस ने शनिवार को अपनी लोकसभा सांसद का समर्थन किया। टीएमसी ने महुआ के मामले की जांच कर रही समिति को ‘राजनीति से प्रेरित’ बताया।
लोकसभा की एथिक्स कमेटी (आचार समिति) ने ‘पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने’ से जुड़े आरोपों पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा को दो नवंबर को पेशी के लिए बुलाया है। कमेटी ने पांच नवंबर के बाद उन्हें बुलाने का अनुरोध शनिवार को अस्वीकार कर दिया और उनकी पेशी की तारीख पूर्व निर्धारित तिथि से दो दिन आगे खिसका कर दो नवंबर कर दी।
पांच नवंबर के बाद ही पेश होने की मांगी थी तारीख
मोइत्रा ने उन पर लगे आरोपो की जांच कर रही आचार समिति को शुक्रवार को एक पत्र लिखा था। इसमें उन्होंने कहा था कि वह भाजपा के सांसद निशिकांत दुबे द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों के मामले में अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के चलते समिति के समक्ष 31 अक्टूबर को उपस्थित नहीं हो पाएंगी । उन्होंने कहा था कि वह पांच नवंबर के बाद ही पेश हो सकेंगी।
इसके बाद लोकसभा सचिवालय ने शनिवार को नई तारीख जारी की। समिति ने मोइत्रा से कहा, ‘‘आचार समिति के अध्यक्ष ने समिति के समक्ष पेश होने की तारीख आगे बढ़ाने के आपके अनुरोध को स्वीकार कर लिया है, यानी समिति की बैठक का कार्यक्रम फिर से तय किया जा रहा है। तदनुसार, आपके व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिए दो नवंबर की तारीख तय की गई है।’’
कोई भी आग्रह स्वीकार नहीं किया जाएगा- कमेटी
एथिक्स कमेटी के अध्यक्ष विनोद सोनकर के निर्देश पर समिति ने महुआ को पत्र लिखा है। इसमें कमेटी के सामने उन्हें 2 नवंबर को 11 बजे पेश होने का कहा गया है ।
यहां मामला रोचक है क्योंकि महुआ ने कहा है कि वे आगे 5 नवंबर से पहले खाली नहीं हैं। इससे पहले महुआ ने पत्र में कहा था, “मैं पश्चिम बंगाल राज्य का प्रतिनिधित्व करती हूं जहां दुर्गापूजा सबसे बड़ा त्योहार है। मैं पहले से ही 30 अक्टूबर से 4 नवंबर 2023 तक अपने निर्वाचन क्षेत्र में कई पूर्व-निर्धारित विजयादशमी कार्यक्रमों/बैठकों (सरकारी और राजनीतिक दोनों) में भाग लेने के
लिए प्रतिबद्ध हूं। ऐसे में 31 अक्टूबर, 2023 को दिल्ली में मौजूद नहीं रह सकती।” लोकसभा सदस्य ने कहा, “इसलिए, मैं 5 नवंबर 2023 के बाद समिति की पसंद की किसी भी तारीख और समय पर समिति के समक्ष व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने के लिए समय दिए जाने का अनुरोध करती हूं।”
समर्थन मेंउतरी TMC
लंबी चुप्पी के बाद आखिरकार तृणमूल कांग्रेस ने शनिवार को अपनी लोकसभा सांसद का समर्थन किया। टीएमसी ने महुआ के मामले की जांच कर रही समिति को ‘राजनीति से प्रेरित’ बताया है। उन्होंने कहा, “एथिक्स कमेटी राजनीति से प्रेरित है और महुआ मोइत्रा पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है। दूसरी ओर, वे सुवेंदु अधिकारी से संबंधित मामले पर सो रहे हैं, जो उनके खिलाफ सीबीआई द्वारा मामला दर्ज किए जाने के बाद छह साल से लंबित है।”
बता दें कि भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष को 15 अक्टूबर को लिखे एक पत्र में मोइत्रा पर अडाणी समूह और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निशाना बनाने के लिए उद्योगपति दर्शन हीरानंदानी के कहने पर लोकसभा में सवाल पूछने के लिए रिश्वत लेने और लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया है। उन्होंने शिकायत में कहा था कि किसी समय मोइत्रा के करीबी रहे देहाद्रई नेमोइत्रा और हीरानंदानी के बीच अडाणी समूह तथा मोदी पर निशाना साधने के लिए रिश्वत के लेनदेन के ऐसे साक्ष्य साझा किये हैं जिन्हें खारिज नहीं किया जा सकता। इस मामले के संदर्भ में बृहस्पतिवार को वकील जय अनंत देहाद्रई और दुबे ने मोइत्रा के खिलाफ आचार समिति को ‘मौखिक साक्ष्य’’ सौंपे थे।